Explanation : दुकान शब्द
स्त्रीलिंग है। जैसे– दक्षिण, दगा, दतवन, दमक, दरखास्त, दरगाह, दरार, दलदल, दस्तक, दहाड़, दारू, दहशत, दावत, दिनचर्या, दिव्या, दीक्षा, दीठ, दीद, दीमक, दीवार, दुआ, दुकान, दुविधा, दुत्कार, दुम, दूरबीन, दुनिया, दुर्दशा, दूर, दूब, देखभाल, देखरेख, देन, देह आदि स्त्रीलिंग शब्द होते हैं। लिंग संबंधी प्रश्न सामान्यत: सामान्य हिंदी के प्रश्नपत्र के अलावा बैंक, रेलवे और बीएड आदि परीक्षाओं में पूछे जाते है। स्त्रीलिंग की परिभाषा – संज्ञा के जिस रूप से किसी वस्तु की स्त्री या मादा जाति का बोध होता है, उसे स्त्रीलिंग कहते हैं।
....अगला सवाल पढ़े