ड्रोसेरा में रोमों को गति को क्या कहा जाता है?

(A) सूर्यानुवर्तन
(B) स्पर्शानुवर्तन
(C) प्रकाशानुकुंचनी
(D) कम्पानुकुंचनी

Answer : स्पर्शानुवर्तन

Explanation : ड्रोसेरा में रोमों को गति को स्पर्शानुवर्तन कहा जाता है। स्पर्शानुवर्तन पादप गति के उस संदर्भ में प्रयुक्त होता है जिसके अंतर्गत पादप या पौधों को छूने या उसके नजदीक आने से उनमें उद्दीपन या उत्तेजना का संचार होता है। कीटभक्षी पादप वेनस के फ्लाइट्रैप (डायोनीया म्यूसिपुला) और सनड्यू पौधे (ड्रोसेरा प्रजाति) में ग्रंन्थिल रोम पाए जाते हैं जिससे उनके संपर्क में आने वाले कीट इन पौधों का शिकार बन जाते हैं।
Tags : सामान्य विज्ञान प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Drosera Mein Romo Ki Gati Ko Kya Kaha Jata Hai