द्रोणाचार्य पुरस्कार किस क्षेत्र में दिया जाता है?

(A) साहित्य लेखन
(B) खेल प्रशिक्षक
(C) फिल्म उद्योग
(D) नृत्य कला

asked-questions
Question Asked : MPPSC Prelims Exam 2018

Answer : खेल प्रशिक्षक (Sports instructor)

द्रोणाचार्य पुरस्कार खेल प्रशिक्षक यानि खेल क्षेत्र में दिया जाता है। इसका प्रारंभ 1985 में किया गया था। यह पुरस्कार खिलाड़ियों और टीमों को प्रशिक्षण देनें में उत्कृष्ट कार्य करने वाले खेल प्रशिक्षकों को प्रदान किये जाते हैं। द्रोणाचार्य पुरस्कार के अंतर्गत गुरु द्रोणाचार्य की प्रतिमा, प्रमाणपत्र, पारंपरिक पोशाक तथा 5 लाख रुपये का नकद पुरस्कार दिया जाता है। हर साल अधिकतम 5 खेल प्रशिक्षकों को इस पुरस्कार से सम्मानित किया जाता है। पहले द्रोणाचार्य पुरस्कार विजेता थे - भलालचंद्र भास्कर भागवत (कुश्ती), ओम प्रकाश भरद्वाज (मुक्केबाजी), ओ. एम. नांबियार (एथलेटिक्स)
Tags : खेल जगत प्रश्नोत्तरी खेल प्रश्नोत्तरी
Related Questions
Web Title : Dronacharya Puraskar Kis Shetra Me Diya Jata Hai