DRDO लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार किसे मिला?

(A) वासुदेव कलुकान्ते आत्रे
(B) जी सतीश रेड्डी
(C) एस क्रिस्टोफर
(D) वी के सारस्वत

awards

Answer : रामलिंगम सुधाकर (Ramalingam Sudhakar)

DRDO लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार डॉ वी. के सारस्वत को दिया गया। राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस (NTD-2018) पर केन्द्रीय रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने उत्कृष्ट योगदान के लिये कई DRDO वैज्ञानिकों को DRDO पुरस्कार-2016 और 2017 दिया। रक्षा मंत्री के पूर्व सचिव, रक्षा मंत्री के वैज्ञानिक सलाहकार और DRDO के महानिदेशक, डॉ वी. के सारस्वत, को DRDO लाइफटाअम अचीवमेंट अवॉर्ड 2017 से सम्मानित किया गया है। उनके अलावा, डीआरडीओ लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड 2016 द्वारा रक्षा सचिव के पूर्व सचिव, रक्षा मंत्री के वैज्ञानिक सलाहकार और DRDI के DG डॉ वासुदेव कालुकेंट आत्रा, को सम्मानित किया गया है। इस बीच, विशिष्ट वैज्ञानिक और महानिदेशक (मिसाइल और सामरिक प्रणाली), रक्षा मंत्री के वैज्ञानिक सलाहकार डॉ. जी सतेश रेड्डी ने प्रौद्योगिकी नेतृत्व पुरस्कार-2016, आदि जीता।
Tags : सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Drdo Lifetime Achievement Award