द्रवचालित क्रिया किस कारण से होने वाला एक प्रकार का अपरदन है?

(A) प्रवासी जल
(B) पवन
(C) हिमनदी
(D) इनमें से कोई नहीं

Question Asked : [SSC ऑनलाइन CHSL (T-I) 4 मार्च, 2018 (I-पाली)]

Answer : प्रवासी जल

द्रवचालित क्रिया प्रवासी जल के कारणर से होने वाला एक प्रकार के अपरदन से तात्पर्य मृदा कणों का बाह्रा कारकों यथा वायु, जल, गुरुत्वीय खिंचाव द्वारा पृथक होकर बह जाना या दूर चले जाना है। वायु द्वारा मृदा अपरदन प्राय: रेगिस्तानी क्षेत्रों में होता है। जहां वर्षा की कमी तथा हवा की गति अधिक होती है। जल तथा गुरुत्वीय बल द्वारा भूक्षरण पर्वतीय क्षेत्रों में अधिक होता है। जल द्वारा अपरदन दो मुख्य चरणों में होता है — पहले सतही भूमि से मृदा करणों का पृथक होना तथा दूसरा सतही प्रवाह के साथ बहकर दूर चले जाना।
Tags : भूगोल प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Drav Chalit Kriya Kis Karan Se Hone Wala Ek Prakar Ka Apardan Hai