दूर की चीजें किसकी सहायता से देखी जाती है?

(A) क्रोनोमीटर
(B) माइक्रोस्कोप
(C) टेलीस्कोप
(D) स्पेक्ट्रोस्कोप

Question Asked : [UPPSC 1998]

Answer : टेलीस्कोप

दूर की चीजें टेलीस्कोप की सहायता से देखी जाती है। दूरबीन (टेलीस्कोप) एक ऐसा प्रकाशिक यंत्र है जिसकी सहायता से आकाशीय पिंडों अथवा बहुत अधिक दूरी पर स्थित वस्तुओं को देखा जा सकता है। यह दो प्रकार का होता है :
(1) अपवर्तक दूरबीन (Refracting Telescope)
(2) परावर्तक दूरबनी (Refracting Telescope)
अपवर्तक दूरबीन तीन प्रकार के होते हैं :
(i) खगोलीय दूरबीन (Astronomical Telescope)
(ii) पार्थिव दूरबीन (Terresterial Telescope)
(iii) गैलिलियन दूरबीन (Galilean Telescope)
Tags : अविष्कार तथा अविष्कारक भौतिक विज्ञान भौतिक विज्ञान प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, SSC, Railway, NTSE, TET, BEd, Sub-inspector Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Door Ki Cheezen Kiski Sahayata Se Dekhi Jati Hai