डीएनए की संरचना किसने की?

(A) न्यूरेबर्ग
(B) कैचेसीड
(C) वाट्सन एवं क्रिक
(D) लेडरबर्ग

Question Asked : [IB वैयक्तिक सहायक एवं कनिष्क आसूचना अधिकारी ग्रेड-III परीक्षा, 29-06-2014]

Answer : एडवर्ड जेनर ने<

सर्वप्रथम जेम्स वॉटसन और फ्रांसिस क्रिक (Francis Crick) ने 1953 में 'नेचर' नामक पत्रिका में डबल हेलिक्स (double helix) मॉडल पर आधारित डीएनए के ढांचे का सही वर्णन किया था। बाद में 1957 में क्रिक (Crick) ने आण्विक जीव विज्ञान के केंद्रीय सिद्धांत का प्रतिपादन किया था जिसमें डीएनए, आरएनए और प्रोटीन के मध्य संबंधों पर चर्चा की गई थी।
Tags : जीव विज्ञान जीव विज्ञान प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, SSC, Railway, NTSE, TET, BEd, Sub-inspector Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Dna Ki Sanrachna Kisne Ki