दिशाएं कितनी होती है?

How much directions in Indian culture

(A) 8 दिशाएं
(B) 10 दिशाएं
(C) 12 दिशाएं
(D) 15 दिशाएं

quiz

Answer : 10 दिशाएं

दिशाएं कुल 10 होती है। हिन्दू तथा ज्योतिष शास्त्र के अनुसार दिशाएं 8 होती है। इनके अलावा 2 दिशाएं आकाश और पाताल को मानी‍ गई है। ये 10 दिशाएं है- पूर्व, पश्चिम, उत्तर, दक्षिण, ईशान, नैऋत्य, वायव्य, आग्नेय, आकाश और पाताल। ये दिशाएं मनुष्य का जीवन और भविष्य तय करती है।
Tags : सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी
Related Questions
Web Title : Dishayen Kitni Hoti Hai