Explanation : दिल शब्द
पुल्लिंग है। जैसे– दंड, दबाव, दर्जा, दर्शन, दरबार, दहेज, दाँत, दाग, दाम, दही, दिन, दिमाग, दिल, दीपक, दीया, दुःख, दुशाला, दूध, दृश्य, देहात, देश, द्वार, द्वीप, दर्द, दुखड़ा, दुपट्टा, दंश, दफा, दालान, दलाल, दानव, दाय, दास, दिखाया, दिमाग, दिल, दीपक, दुलार, दुशाला, दूध, दृश्य, दैत्य, दोष, दौरान, द्वार, द्वीप, द्वेष, दफ्तर आदि पुल्लिंग शब्द होते हैं। लिंग संबंधी प्रश्न सामान्यत: सामान्य हिंदी के प्रश्नपत्र के अलावा बैंक, रेलवे और बीएड आदि परीक्षाओं में पूछे जाते है। पुल्लिंग की परिभाषा – संज्ञा के जिस रूप से पुरुष या नर का बोध हो, उसे पुल्लिंग कहते हैं।
....अगला सवाल पढ़े