ध्रुवीय समताप मंडलीय बादल किस पर्यावरणीय मामले में संबद्ध है?

(A) आकस्मिक बाढ़
(B) अम्लीय वर्षा
(C) ओजोन परत निःशेषण
(D) फोटो-रासायनिक धूम-कोहरा

Question Asked : NTA UGC NET Exam 2020 Paper-1

Answer : ओजोन परत निःशेषण

Explanation : ध्रुवीय समताप मंडलीय (स्ट्राटोस्फेरिक) बादल में ओजोन परत नि:शेषण की घटना प्रमुख रूप से घटित होती है। ओजोन गैस ऊपरी वायुमंडल में पृथ्वी से 15-60 किमी ऊपरी भाग में एक अत्यंत पतली पारदर्शी परत के रूप में पाई जाती है। ओजोन निचले वायुमंडल में अल्प मात्रा में पाई जाती है। यह परत वायुमंडल में एक रक्षा कवच का कार्य करती है। वायुमंडल में ओजोन की मात्रा मानवीय एवं प्राकृतिक कारणों से लगातार बदलती रहती है। वायुमंडल के ऊपरी सतह में ओजोन की मात्रा का कम होना ओजोन क्षरण या ओजोन रिक्तिकरण कहलाता है। ओजोन क्षरण के लिए क्लोरोफ्लोरो कार्बन, हैलोन, कार्बन टेट्राक्लोराइड मिथाइल क्लोरोफार्म जैसी गैसें मुख्य रूप से जिम्मेदार मानी जाती हैं।
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Dhruviya Samatap Mandliya Badal Kis Paryavaraniya Mamle Mein Sambaddh Hai