ध्रुव तारा किस दिशा में दिखाई देता है?

(A) उत्तर में
(B) पूर्व में
(C) दक्षिण में
(D) पश्चिम में

Answer : उत्तर में

Explanation : ध्रुव तारा उत्तर दिशा में दिखाई देता है। इसकी प्रमुख विशेषता ही यह है कि यह सदैव उत्तर दिशा में स्थिर नज़र आता है, चाहे रात के किसी भी समय इसे देखा जाए। इसके विपरीत बाकी दूसरे तारे समय के साथ-साथ आकाश में सरकते हुए दिखते हैं। इसी कारण इसे ‘नॉर्थ स्टार’ (North star) भी कहते हैं। इसलिए इसका उपयोग सुदूर सागर यात्रा पर जाने वाले नाविक, वीरान रेगिस्तान में चलने वाले कारवां तथा अन्वेषक प्राचीन काल से ही करते चले आए हैं। ध्रुव तारे को अंग्रेज़ी में 'पोलैरिस' (Polaris) या 'लोडस्टार' (Lodestar) कहते है। ध्रुव तारा पृथ्वी से लगभग 434 प्रकाश वर्ष की दूरी पर है। किंतु खगोल शास्त्र की दृष्टि से ध्रुव तारे की प्रायः बहुत कम जानकारी उपलब्ध रहती है।
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Dhruv Tara Kis Disha Mein Dikhai Deta Hai