धरती की सबसे बाहरी परत कौन सी है?

(A) क्षोभमंडल
(B) मध्य मंडल
(C) एस्थेनोस्फेयर
(D) स्थलमंडल

Question Asked : Allahabad High Court Recruitment Assistant Review Officer Exam 2019

Answer : स्थलमंडल (Lithosphere)

धरती की सबसे बाहरी परत स्थलमंडल (Lithosphere) है। इसकी गहराई 10-200 किमी मानी गई है। इसमें ग्रेनाइट चट्टान की बहुलता है तथा सिलिका एवं एल्युमीनियम मुख्य रूप से पाए जाते हैं। यह भूपर्पटी और मैटल के ऊपरी भाग से मिलकर बना होता है। स्थलमंडल के नीचे लगभग 2000 किमी आसपास और मैटल के ऊपरी भाग का एक पहला स्थेनोस्फेयर कहलाता है। बतादें कि स्थलमंडल या स्थलमण्डल भूगोल और भूविज्ञान में किसी पथरीले ग्रह या प्राकृतिक उपग्रह की सबसे ऊपरी पथरीली या चट्टान निर्मित परत को कहते हैं। पृथ्वी पर इसमें भूपटल (क्रस्ट) और भूप्रावार (मैन्टल) की सबसे ऊपर की परत शामिल हैं जो कई टुकड़ों में विभक्त है और इन टुकड़ों को प्लेट कहा जाता है।
Tags : भूगोल प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Dharti Ki Sabse Bahari Parat Konsi Hai