धर्म और समाज पुस्तक के लेखक कौन है?

(A) महादेवी वर्मा
(B) सुमित्रानंदन पंत
(C) हरिकृष्णदास गोयन्दका
(D) सर्वपल्ली राधाकृष्णन

Answer : सर्वपल्ली राधाकृष्णन

धर्म और समाज पुस्तक के लेखक सर्वपल्ली राधाकृष्णन है। सामान्य हिंदी के अन्तर्गत प्रसिद्ध लेखक एवं उनकी रचनाएँ या रचना और रचनाकार संबंधी प्रश्न पूछे जाते है। हिंदी के प्रसिद्ध कवि व उनकी प्रसिद्ध रचनाओं का परिचय आईएएस, पीसीएस, कर्मचारी चयन आयोग, बीएड., सब इंस्पेक्टर, बैंक भर्ती परीक्षा, समूह 'ग' जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं के अलावा विभिन्न विश्वविद्यालयों की प्रवेश परीक्षाओं के लिए भी उपयोगी होगी। हिंदी के प्रसिद्ध कवि एवं उनकी रचनाएँ : सूरदास - सूरसागर, साहित्य लहरी, सूर सारावली जायसी - पद्मावत, अखरावट, आखिरी कलाम बिहारी - बिहारी सतसई देव - अष्टयाम, भाव विलास, रस विलास पद्माकर - पद्मभारण, हितोपदेश, राम रसायन, जगत विनोद मतिराम - ललितललाम, चंद्र्सार, रसराज, साहित्यकार चिंतामणि - कविकुल, कल्पतरु, काव्य विवेक।
Tags : पुस्तक और लेखक
Useful for : UPSC, State PSC, SSC, Railway, NTSE, TET, BEd, Sub-inspector Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Dharm Aur Samaj Pustak Ke Lekhak Kaun Hai