धनकुल गीत कहाँ गाए गाते है?

(A) बस्तर जिला
(B) सरगुजा जिला
(C) बिलासपुर जिला
(D) रायपुर जिला

Question Asked : [Chattisgarh PCS Pre. 2015]

Answer : बस्तर जिला

'धनकुल गीत' बस्तर अंचल के हल्बी-भतरी और बस्तरी परिवेश में लोक प्रचलित महत्वपूर्ण परंपरा रही है। धनकुल गीत के अंतर्गत चार जगार (आढ़े जगार, तीजा जगार, लक्ष्मी जगार ओर बाली जगार) गाए जाते हैं। इन चारों जगारों की पकृति लोक महाकाव्य की हैं इन गीतों का का स्वरूप कथात्मक तथा अकथात्मक दोनों ही है। कथात्मक गीतों के अंतर्गत उपर्युक्त चारों लोक महाकाव्य आते हैं, जबकि अकथात्मक गीतों की श्रेणी में इन चारों जगारों के गायन के समय बीच-बीच में गाए जाने वाले 'चारवना गीत' आते हैं।
Tags : छत्‍तीसगढ़
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Dhankul Geet Kahan Gaye Gate Hai