दीवान वेलु थम्पी विद्रोह कब हुआ?

(A) 1810 ई.
(B) 1805 ई.
(C) 1812 ई.
(D) 1819 ई.

Answer : 1805 ई.

दीवान वेलु थम्पी विद्रोह 1805 ई. में हुआ था। लॉर्ड वेलेजली ने त्रावणकोर के राजा को सहायक संधि के लिए विवश किया, परंतु राजा ने संधि की शर्तो से असहमति व्यक्त ​करते हुए सहायक कर देने में आनाकारी की, जिससे अंग्रेजों का व्यवहार कठोर हो गया। उत्तर भारत भी इस ज़ोरदार विद्रोह से अछूता नहीं रहा। फलस्वरूप नायर बटालियन के सहयोग से दीवान वेलूथम्मी ने विद्रोह किया। इस विद्रोह को कुचलने में अंग्रेज़ों को एक बड़ी सैन्य टुकड़ी का सहयोग लेना पड़ा। जिसके द्वारा इसे दबा दिया गया तथा दीवान वेलूथम्पी को सार्वजनिक रूप से फांसी दी।
Tags : आधुनिक इतिहास इतिहास प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, SSC, Railway, NTSE, TET, BEd, Sub-inspector Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Dewan Velu Thampi Vidroh Kab Hua