डेटम रेखा क्या है? What is the Datum Line in Hindi

एक क्षैतिज रेखा है जिसके द्वारा ऊंचाई तथा गहराई की पैमाइश की जाती है
(B) पाकिस्तान तथा भारत की सीमा रेखा है
(C) यह तिथि रेखा या कैले.डर रेखा इंगित करती है
(D) यह एक काल्पनिक रेखा है जो देशान्तर के शून्य अंश से गुजरती है

Question Asked : UPPSC 1994

Answer : एक क्षैतिज रेखा है जिसके द्वारा ऊंचाई तथा गहराई की पैमाइश की जाती है

डेटम रेखा Datum Line एक (काल्पनिक रेखा) रेखा है, जिसके सापेक्ष किसी वस्तु की ऊंचाई तथा गहराई मापी जाती है। डेटम एक स्वयं द्वारा निर्धारित स्थायी वस्तु (Fixed Object) होते हैं। डेटम द्वारा ऊंचाई, पृथ्वी के सतह के सापेक्ष (A.G.L. - Above ground Level) नापी जाती है।
Tags : भूगोल प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Detam Rekha Kya Hai