देश में किसने मूर्ति-पूजा की नींव रखी थी?

(A) जैन धर्म ने
(B) बौद्ध धर्म ने
(C) आजीविका ने
(D) वैदिक धर्म ने

Question Asked : [UP Lower (Pre) Spl- 2008]

Answer : बौद्ध धर्म ने

भारतीय मूर्तिकला के इतिहास में यदि सैंधव कला एवं भित्ति चित्रकला को छोड़ दिया जाय तो सबसे प्राचीन मूर्ति मथुरा से प्राप्त होती है जो कि बुद्ध की है। जहां तक वैदिक या सनातन धर्म में मूर्ति निर्माण का प्रश्न है तो वह वैष्णव एवं शैव धर्मों के विकास के बाद ही संभव हुआ। जिसका काल ई. सन् द्वितीय या तृतीय शताब्दी के पश्चात् ही माना जाता हैं, जबकि मथुरा से प्राप्त बुद्ध की मूर्ति ई पू प्रथम सदी के लगभग की मानी जाती है। इन दोनों धर्मों में जो भी मूर्तियां बनी उनकी पश्चातवर्ती काल में पूजा होने लगी। इसलिए मूर्ति पूजा की दृष्टि से यह श्रेय बौद्ध धर्म को ही जाता है।
Tags : इतिहास प्रश्नोत्तरी प्राचीन काल भारत मध्यकालीन भारत
Useful for : UPSC, State PSC, SSC, Railway, NTSE, TET, BEd, Sub-inspector Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Desh Mein Kisne Murti Pooja Ki Neev Rakhi Thi