दिल्ली से पहले भारत की राजधानी कहां थी?

(A) कलकत्ता
(B) बम्बई
(C) पटना
(D) लखनऊ

Answer : कलकत्ता

Explanation : दिल्ली से पहले भारत की राजधानी कलकत्ता थी। 1911 ई. में दिल्ली में एक भव्य दरबार का आयोजन इंग्लैंड के सम्राट जॉर्ज पंचम एवं महारानी मेरी के स्वागत में किया गया। उस समय भारत के वायसराय लॉर्ड हार्डिंग थे। इस दरबार में भारत की राजधानी कलकता से दिल्ली स्थानान्तरित करने की घोषणा हुई। इसी दरबार में बंगल विभाजन को रद्द करने की घोषणा हुई और साथ ही बंगाली भाषी क्षेत्रों को मिलाकर एक अलग प्रान्त बनाया गया। उड़ीसा और बिहार भी इस नवीन घोषणा के आधार पर राज्य बने।

कलकत्ता की जगह दिल्ली को राजधानी बनाने के पीछे दो खास वजह थी। पहली ये कि ब्रिटिश सरकार से पहले कई बड़े साम्राज्यों ने दिल्ली से शासन चलाया था, जिसमें आखिरी थे मुगल और दूसरी दिल्ली की उत्तर भारत में भौगोलिक स्थिति। ब्रिटिश सरकार का ऐसा मानना था कि दिल्ली से देश पर शासन चलाना ज्यादा आसान होगा। जबकि कुछ जानकार ऐसा भी मानते है कि बंगाल बंटवारे के बाद कलकत्ता में हिंसा और उत्पात में हुए इजाफे और बंगाल से तूल पकड़ती स्वराज की मांग के मध्यनजर ये फैसला लिया गया था।
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Delhi Se Pahle Bharat Ki Rajdhani Kahan Thi