दारा शिकोह ने उपनिषदों का फारसी में अनुवाद किस नाम से किया था?

(A) अल फिहरिश्वत
(B) किताब अल बयां
(C) मज्म-उल-बहरीन
(D) सिर्र-ए-अकबर

Answer : सिर्र-ए-अकबर

Explanation : दारा शिकोह ने उपनिषदों का फारसी में अनुवाद 'सिर्र-ए-अकबर' नाम से किया था? 'सिर्र-ए-अकबर' का अर्थ है–सबसे बड़ा रहस्य। शाहजहां और मुमताज महल के सबसे बड़े पुत्र दारा शिकोह ने बावन उपनिषदों का फारसी में अनुवाद 'सिर्र-ए-अकबर' नाम से किया। दारा को उसकी सहिष्णुता एवं उदारता के लिए लेनपूल ने 'लघु अकबर' कहा है। शाहजहां ने दारा को 'शाहबुलन्द इकबाल' की उपाधि दी थी। दारा ने एक मौलिक पुस्तक 'मज्म-उल-बहरीन' की भी रचना की थी।
Useful for : UPSC, State PSC, SSC, Railway, TET, BEd, Sub-inspector Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Dara Shikoh Ne Upnishad Ka Farsi Mein Anuvad Kis Naam Se Kiya Tha