दमड़ी की हंडिया गयी, कुत्ते की जात पहचानी गयी का अर्थ और वाक्य प्रयोग

(A) छोटी सी वस्तु के लिए बेईमानी करने पर किसी व्यक्ति से सचेत होना
(B) प्रगति करके व्यक्ति अपनी ही भलाई करता है
(C) दृष्ट से कठोरता और सज्जन से नम्रता का व्यवहार
(D) कर्मठ व्यक्ति अपने काम में देरी नहीं लगाता

Answer : छोटी सी वस्तु के लिए बेईमानी करने पर किसी व्यक्ति से सचेत होना

Explanation : दमड़ी की हंडिया गयी, कुत्ते की जात पहचानी गयी का अर्थ damadi ki handiya gayi kutte ki jaat pahachani gayi है 'छोटी सी वस्तु के लिए बेईमानी करने पर किसी व्यक्ति से सचेत होना।' हिंदी लोकोक्ति दमड़ी की हंडिया गयी, कुत्ते की जात पहचानी गयी का वाक्य में प्रयोग होगा – साधारण से चप्पल के लिए उसने झूठ बोल दिया। एक छोटी सी वस्तु के लिए उसकी नीयत बदलते देख मैं सचेत हो गया हूं यह सोचकर कि 'दमड़ी की हंडिया गयी कुत्ते की जात पहचानी गयी'।  हिन्दी मुहावरे और लोकोक्तियाँ में 'दमड़ी की हंडिया गयी, कुत्ते की जात पहचानी गयी' जैसे मुहावरे कई प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे संघ लोक सेवा आयोग, कर्मचारी चयन आयोग, बी.एड., सब-इंस्पेटर, बैंक भर्ती परीक्षा, समूह 'ग' सहित विभिन्न विश्वविद्यालयों की प्रवेश परीक्षाओं के लिए काफी महत्वपूर्ण साबित होते है।
Tags : लोकोक्तियाँ एवं मुहावरे हिंदी लोकोक्तियाँ हिन्दी मुहावरे और लोकोक्तियाँ
Useful for : UPSC, State PSC, SSC, Railway, NTSE, TET, BEd, Sub-inspector Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Damadi Ki Handiya Gayi Kutte Ki Jaat Pahachani Gayi