दक्षिणी ध्रुव पर पहुंचने वाले प्रथम व्यक्ति कौन थे?

(A) रॉबर्ट पियरी
(C) रोआल्ड एमंडसन
(C) मैगलन
(D) श्रीमती जुनेको

Answer : रोआल्ड एमंडसन (Roald Amundsen)

Explanation : दक्षिणी ध्रुव पर पहुंचने वाले प्रथम व्यक्ति रोआल्ड एमंडसन (Roald Amundsen) थे। रॉबर्ट फाल्कन अपनी टीम के साथ जनवरी 1911 में ही चल पड़े थे। जब वह 17 जनवरी 1912 को दक्षिणी ध्रुव पर पहुंचे, तो उनका दिल टूट गया। वहां एमंडसन पहले पहुंच चुके थे। एमंडसन दक्षिणी ध्रुव पर पहुंचने वाले दुनिया के पहले शख्स हैं। साल 1897 से 99 के बीच उन्होंने अपने जीवन के पहले ट्रैक की खोज की थी, जो बेल्जियम अंटार्कटिक अभियान था। बीसवीं शताब्दी शुरू होते-होते अंटार्कटिका को छोड़कर सब महाद्वीपों पर इंसान के कदम पड़ चुके थे। इसलिए होड़ लगी थी कि सबसे पहले उसके वैज्ञानिक दक्षिणी ध्रुव तक पहुंचें। इसके लिए कई देश एड़ी-चोटी का जोर लगा रहे थे। खासतौर पर मुकाबला नार्वे के रोआल्ड एमंडसन और ब्रिटेन के रॉबर्ट फेल्कन स्कॉट के बीच था। एमंडसन 1909 में उत्तरी ध्रुव खोजना चाहते थे लेकिन फ्रेडिक कुक और रॉबर्ट पेअरी के पहले पहुंचने पर अपनी राह बदल दी। 14 दिसंबर 1911 में दक्षिणी ध्रुव पर जीत हासिल करने से पहले एमंडसन दो बार असफल प्रयास कर चुके थे।
Tags : सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Dakshini Dhruv Par Pahuchne Wale Pratham Vyakti Kaun The