दक्षिणी ध्रुव की खोज किसने की थी?

Who discovered the South Pole

(A) जॉन कैबोट
(B)रोआल्ड एमंडसन
(C) तस्मा
(D) रॉबर्ट पियरी

kisne

Answer : रोआल्ड एमंडसन (Roald Amundsen)

दक्षिणी ध्रुव की खोज रोआल्ड एमंडसन (Roald Amundsen) ने की थी। 16 जुलाई 1872 को जन्में एमंडसन एक अभियान के तहत पहली बार दक्षिणी ध्रुव (साउथ पोल) पर अपने कदम रखे। 14 दिसंबर, 1911 को नार्वे के अन्‍वेषक रोआल्‍ड एमंडसन के नेतृत्‍व में चार सदस्‍यीय दल पहली बार दक्षिणी ध्रुव पर पहुंचा। उन्‍होंने अपना टेंट लगाया और उस पर नार्वे का झंडा लगाया। उसके बाद रोआल्‍ड की टीम सुरक्षित लौट आई। रोआल्‍ड एमंडसन (1872-1928) ध्रुवीय क्षेत्रों की खोज करने वाले नार्वे के अन्‍वेषक थे। वह हवाई मार्ग से उत्‍तरी ध्रुव पर भी पहुंचने वाले पहले शख्‍स थे। इस प्रकार निर्विवाद रूप से उनको सबसे पहले दोनों ध्रुवों पर पहुंचने वाला व्यक्ति माना जाता है।
Tags : सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Dakshini Dhruv Ki Khoj Kisne Ki Thi