दक्षिण अमेरिका का सर्वाधिक नगरीकृत देश है?

(A) अर्जेंटीना
(B) ब्राजील
(C) उरुग्वे
(D) वेनेजुएला

Question Asked : UPPCS (Mains) 2008

Answer : वेनेजुएला

विश्व विकास संकेतक, 2010 के अनुसार, दक्षिण अमेरिका का सर्वाधिक नगरीकृत देश वेनेजुएला (93%) था। World Population Prospects, 2019 के अनुसार, प्रश्नगत विकल्पों की नगरीय जनसंख्या (वर्ष 2018)​ निम्नवत् हैं :
देश नगरीय जनसंख्या (वर्ष 2018) कुल जनसंख्या का प्रतिशत
अर्जेटीना — 91.9
ब्राजील — 86.6
उरुग्वे — 95.3
वेनेजुएला — 88.2
अत: वर्तमान स्थिति के अनुसार, उक्त विकल्पों में उरुग्वे सर्वाधिक नगरीकृत देश (95.3%) है। वर्ष 2018 में एंटीगुआ/बरमूडा, केमैन द्वीपसमूह, हांगकांग, मकाऊ, मोनाको, सिंगापुर तथा सेंट मार्टेन (डच पार्ट) में नगरीय जनसंख्या शत-प्रतिशत दर्ज की गई। इसके अलावा कुवैत, नौरू तथा जिब्राल्टर में भी-प्रतिशत नगरीय जनसंख्या थी।
Tags : अर्थव्यवस्था प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Dakshin America Ka Sarvadhik Nagarikrit Desh Hai