डेली करंट अफेयर्स 2023 क्विज आगामी सभी परीक्षाओं के लिए

डेली करंट अफेयर्स क्विज 2023 : इस वर्ष 2023 की सभी आगामी सभी सरकारी परीक्षाओं के लिए डेली करेंट अफेयर्स से आप अपनी तैयारी को जांच सकते है। जिससे आप पहले ही प्रयास में पक्की सफलता पा सकते है। यहां 15 करेंट अफेयर्स से जुड़े महत्वपूर्ण सवाल दिये है। आइये देखते है इनमें से कितने सवालों का आप सही जवाब दे पाते है–

प्रश्न 1. किस भारतीय-अमेरिकी गणितज्ञ को सांख्यिकी में 2023 का अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार प्रदान किया गया है?

  • (A) पी.सी. महालनोबिस
  • (B) सी. राधाकृष्ण राव
  • (C) हरीश चंद्र
  • (D) डी आर कापरेकर

प्रश्न 2. किस राज्य की गोंड पेंटिंग का GI टैग मिला है?

  • (A) मध्य प्रदेश
  • (B) राजस्थान
  • (C) आंध्र प्रदेश
  • (D) उत्तर प्रदेश

प्रश्न 3. त्रिपुरा उच्च न्यायालय के नए मुख्य न्यायाधीश कौन बने हैं?

  • (A) जस्टिस के. विनोद चंद्रन
  • (B) जस्टिस प्रीतिंकर दिवाकर
  • (C) जस्टिस एके सिंह
  • (D) जस्टिस केके शर्मा

प्रश्न 4. किस भारतीय ने विश्व शतरंज आर्मगेडन एशिया और ओशिनिया इवेंट का टाइटल जीता है?

  • (A) देबाशीष दास
  • (B) सप्तर्षि रॉय चौधरी
  • (C) डी गुकेश
  • (D) अंकित राजपारा

प्रश्न 5. कौनसा देश अपने अंतिम शेष परमाणु सयंत्रों को बंद करेगा?

  • (A) फ्रांस
  • (B) जर्मनी
  • (C) यूक्रेन
  • (D) जापान

प्रश्न 6. सबसे बेहतर रखरखाव वाला 'टाइगर रिजर्व' किसे घोषित किया गया है?

  • (A) बांदीपुर टाइगर रिजर्व
  • (B) पेरियार टाइगर रिजर्व
  • (C) सतपुड़ा टाइगर रिजर्व
  • (D) कमलंग टाइगर रिजर्व

प्रश्न 7. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने द्वारा जारी 'Bhoroxa' (ट्रस्ट) ऐप किससे सम्बंधित है?

  • (A) रेल यात्री सुरक्षा
  • (B) महिला सुरक्षा
  • (C) साइबर सुरक्षा
  • (D) बाल श्रमिक रोकथाम

प्रश्न 8. किस खिलाड़ी ने T20 क्रिकेट में सर्वाधिक हैट्रिक लेने का रिकॉर्ड बना दिया है?

  • (A) एंड्रयू टाई
  • (B) अमित मिश्रा
  • (C) राशिद खान
  • (D) आंद्रे रसेल

प्रश्न 9. भारतीय राष्ट्रीय राइफल संघ (NRAI) के अध्यक्ष के रूप में किसने पदभार ग्रहण किया है?

  • (A) कलिकेश नारायण सिंह देव
  • (B) अनुभव सिन्हा
  • (C) अजय राजन
  • (D) राज्यवर्धन सिंह राठौर

प्रश्न 10. एशियाई हॉकी पुरुष चैंपियनशिप की मेजबानी 15 साल बाद कौन करेगा?

  • (A) मुंबई
  • (B) चेन्नई
  • (C) भुवनेश्वर
  • (D) जयपुर

प्रश्न 11. कौन सा देश नाटो (NATO) का 31 वां सदस्य बना है?

  • (A) फिनलैंड
  • (B) स्वीडन
  • (C) जापान
  • (D) ब्राजील

प्रश्न 12. ‘मानव अंतरिक्ष उड़ान का अंतर्राष्ट्रीय दिवस' कब मनाया जाता है?

  • (A) 10 अप्रैल
  • (B) 12 अप्रैल
  • (C) 11 अप्रैल
  • (D) 15 अप्रैल

प्रश्न 13. भारत के किस स्पेस स्टार्ट-अप ने 3D-प्रिंटेड क्रायोजेनिक इंजन का सफल परीक्षण किया?

  • (A) ध्रुव स्पेस
  • (B) स्काईरूट एयरोस्पेस
  • (C) एस्ट्रोम टेक्नोलॉजीज
  • (D) वेस्टा स्पेस टेक्नोलॉजी

प्रश्न 14. हाल ही में भारत के किस खिलाड़ी ने आईपीएल में अपने 5000 रन पूरे किये?

  • (A) के एल राहुल
  • (B) सूर्यकुमार यादव
  • (C) शुभमन गिल
  • (D) महेंद्र सिंह धोनी

प्रश्न 15. भारत की पहली सेमी हाई स्पीड रीजनल रेल सर्विस का नाम क्या दिया गया है?

  • (A) NCRX
  • (B) RAPID FAST
  • (C) RAPIDX
  • (D) RAPRAPIDX

आपका रिजल्ट

आपने में से जवाब सही दिए है।

Right   Wrong   Not attempted