साइबर क्राइम का नया टोल फ्री नंबर 1930 है। गृह मंत्रालय भारत सरकार ने साइबर क्राइम का पुराना हेल्पलाइन नंबर 155260 अब बंद कर दिया गया है। इसकी जगह अब नया टोल फ्री नंबर 1930 कर दिया है और लोग अब इसी नंबर पर साइबर क्राइम से जुड़ी शिकायत दर्ज करा सकेगें। जिससे पुलिस ऑनलाइन ठगी (Online fraud) के शिकार लोगों की तत्काल सहायता करेगी। गृह मंत्रालय ने सभी राज्यों को इस नया नंबर 1930 को चालू करने का आदेश भी दे रखा है।
साइबर सेल में शिकायत ऐसे करें –
► शिकायतकर्ता को 1930 पर फोन कर अपना मोबाइल नंबर, फ्रॉड ट्रांजेक्शन नंबर, धनराशि और अपराध की तिथि बतानी होगी।
► सूचना देने के बाद शिकायतकर्ता को एसएमएस के माध्यम से लॉगिन आईडी. रिफरेंस नंबर प्राप्त होगा, जिसका उपयोग कर 24 घंटे के भीतर नेशनल साइबर क्राइम रिपोटिंग पोर्टल https://cybercrime.gov.in/ पर शिकायत दर्ज कराना अनिवार्य है।
► इस सुविधा के उपयोग से वित्तीय साइबर धोखाधड़ी के शिकार व्यक्ति की धनराशि रिकवर-वापस कराने में मदद मिलेगी।
► हेल्पलाइन पर एक्सपर्ट प्रतिनिधि बात करते हैं। इसके बाद अपनी कार्रवाई आगे बढ़ाते हैं।
► जिन खातों और ई-वॉलेट में रकम जाती है, इन बैंक और ई-वॉलेट कंपनी को ईमेल के माध्यम से हेल्पलाइन द्वारा जानकारी भेजी जाती है। इससे रकम को आगे निकलने से रोका जाता है। खातों को ब्लॉक कर दिया जाता है।
► एक बार रकम रुकने पर पीड़ित के खाते में वापस कराई जा सकती है। घटना होने के कुछ देर बाद ही सूचना देने पर रकम वापस की ज्यादा उम्मीद रहती है।....अगला सवाल पढ़े
फोनपे कस्टमर केयर नंबर 08068727374 और 022-68727374 है। यहां पर कॉल करने पर आपसे 'फोनपे' अकाउंट से जुड़ी रिपोर्ट दर्ज कराने के बारे में पूछा जाएगा। आपको सही विकल्प चुनना है। 'सिम' या 'डिवाइस' खोने की रिपोर्ट वाले विकल्प का चुनाव करें। आपको फोन पर ग्रा ...Read More
डिश टीवी एस्सेल समूह द्वारा प्रारम्भ की गई भारत की पहली डीटीएच मनोरंजन सेवा है। इस पर डायरेक्ट-टू-होम (डीटीएच), पे-पर-वियु जैसी अनेक सुविधाएँ उपलब्ध हैं। यह एमपेग-2 डिजिटल संपीड़न तकनीक की मदद से कर एनएसएस-6 उपग्रह के द्वारा अपनी सेवाएं संचारित करता ...Read More
गूगल पे का कस्टमर केयर नंबर 18004190157 है। भारत के यूजरों के लिए यह हेल्पलाइन नंबर गूगल ने अपनी वेबसाइट पर उपलब्ध कराया है। सबसे पहले आपको इस नंबर पर कॉल करना होगा। यहां आप ग्राहक सेवा अधिकारी से बात करने का विकल्प चुनकर अपने
अकाउंट को ब्लॉक करने ...Read More
Explanation : पेटीएम कस्टमर केयर नंबर 01204456456 है। Paytm एप को अस्थायी तौर पर ब्लॉक करने के लिए 'पेटीएम पेमेंट्स बैंक' हेल्पलाइन नंबर 01204456456 पर कॉल करें। यहां आप 'खोए हए फोन' विकल्प को चुनें। पुराना नंबर दर्ज कर एक अलग नंबर अपडेट करने ...Read More
देश के किसी भी हिस्से में रहने वाला किसान टोल फ्री नंबर 1551 या 1800-180-1551 (Kisan Call Toll Free Number 1800-180-1551) पर फोन करके अपनी समस्या का समाधान कर सकता है। किसान कॉल सेंटर (Kisan Call Center) पर उपस्थित व्यक्ति किसानों की समस्या का समाधान ...Read More
Web Title : Cyber Crime Ka Toll Free Number Kya Hai