विश्व बैंक (World Bank) के वर्तमान अध्यक्ष 2022

(A) जिम योंग किम
(B) रॉबर्टो अजेवेडो
(C) क्रिस्टीन लेगार्ड
(D) डेविड माल्पास

world-bank

Answer : डेविड माल्पास (David Malpass)

Explanation : विश्व बैंक (World Bank) के वर्तमान अध्यक्ष डेविड माल्पास (David Malpass) है। अमेरिकी वित्त विभाग के डेविड माल्पास को अमेरिकी सरकार ने विश्व बैंक के 13वें अध्यक्ष के तौर पर 05 अप्रैल 2019 को चुना था। उनका कार्यकाल 09 अप्रैल 2019 से पांच साल के लिये है। डेविड माल्पास का जन्म 8 मार्च 1956 को हुआ था। वह विश्व बैंक के प्रखर आलोचक भी रहे हैं। प्रख्यात अर्थशास्त्री डेविड माल्पास के पास अर्थशास्त्र, वित्त, सरकार और विदेश नीति में 40 साल का अनुभव है। माल्पास ने पूर्व राष्ट्रपति रोनाल्ड रीगन और जॉर्ज एचडब्ल्यू बुश साथ भी काम किया है। बता दे​ कि विश्व बैंक का अध्यक्ष अंतरराष्ट्रीय पुनर्निर्माण एवं विकास बैंक (आईबीआरडी) तथा अंतरराष्ट्रीय विकास संघ (आईडीए) के निदेशक मंडल के अध्यक्ष होते हैं।
Tags : अन्तर्राष्ट्रीय संगठन वर्तमान अध्यक्ष
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Current President Of The World Bank