Cricket Online Test in Hindi | General Knowledge Quiz on Cricket GK
January 18, 2019
1. ‘शेन वार्न्स सेंचुरी-माई टॉप 100 टेस्ट क्रिकेटर्स’ किसकी लिखी पुस्तक है?
- (A) सचिन तेंदुलकर
- (B) स्टीव वॉ
- (C) एडम गिलक्रिस्ट
- (D) शेन वार्न
2. क्रिकेट में प्रयुक्त गेंद का वजन कितना होता है?
- (A) 145 ग्राम 186 ग्राम
- (B) 155 ग्राम 168 ग्राम
- (C) 165 ग्राम 166 ग्राम
- (D) 168 ग्राम 165 ग्राम
3. क्रिकेट में बल्ले की अधिकतम अनुमत लम्बाई कितनी होती है?
- (A) 28 इंच
- (B) 38 इंच
- (C) 40 इंच
- (D) 48 इंच
4. क्रिकेट में भूमि से स्टम्प की ऊँचाई कितनी होती है?
- (A) 20 इंच
- (B) 25 इंच
- (C) 27 इंच
- (D) 28 इंच
5. क्रिकेट से संबंधित ‘प्रेमदासा स्टेडियम’ कहाँ स्थित है?
- (A) आस्ट्रेलिया
- (B) इंग्लैंड
- (C) श्रीलंका
- (D) वेस्टइंडीज
6. क्रिकेट से संबंधित प्रसिद्ध पुस्तक ‘क्रिकेट माई स्टाइल’ के लेखक कौन हैं?
- (A) कपिल देव
- (B) सचिन तेंदुलकर
- (C) मोहम्मद अजहरुद्दीन
- (D) शोएब अख़्तर
7. क्रिकेटर मैथ्यू हेडन किस देश की खिलाड़ी हैं?
- (A) श्रीलंका
- (B) इंग्लैंड
- (C) आस्ट्रेलिया
- (D) पाकिस्तान
8. ‘टू कलर्स’ किसकी आत्कथा है?
- (A) सचिन तेंदुलकर
- (B) एडम गिलक्रिस्ट
- (C) स्टीव वॉ
- (D) मोहम्मद अजहरुद्दीन
9. क्रीज़, डक, ड्राइवर शब्द किस खेल से संबंधित कहा जाता है?
- (A) शतरंज
- (B) टेनिस
- (C) क्रिकेट
- (D) एथेलेटिक्स
10. टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज कौन हैं?
- (A) मुथैया मुरलीधरन
- (B) वीरेंद्र सहवाग
- (C) शोएब अख़्तर
- (D) इरफान पठान