Cricket Mock Test in Hindi | General Knowledge Quiz on Cricket GK
January 18, 2019
1. टेस्ट क्रिकेट में अब तक किसी भी विकेट के लिए सर्वाधिक रनों (576) की साझेदारी किस-किस के बीच हुई है?
- (A) वीरेंद्र सहवाग तथा सचिन तेंदुलकर के मध्य (श्रीलंका)
- (B) शोएब अख़्तर तथा वसीम अकरम के मध्य (पाकिस्तान)
- (C) सनत जयसूर्या तथा रोशन महानामा के मध्य (श्रीलंका)
- (D) मोहम्मद अजहरुद्दीन तथा सचिन तेंदुलकर के मध्य (भारत)
2. टेस्ट क्रिकेट में तिहरा शतक बनाने वाले भारत के प्रथम बल्लेबाज कौन हैं?
- (A) रोहित शर्मा
- (B) मोहम्मद अजहरुद्दीन
- (C) वीरेंद्र सहवाग
- (D) सचिन तेंदुलकर
3. डोनाल्ड ब्रैडमेन किस खेल के महान् खिलाड़ी थे?
- (A) क्रिकेट
- (B) हॉकी
- (C) टेनिस
- (D) फुटबाल
4. तेज गेंदबाजों में से किस एक ने टेस्ट क्रिकेट के एक मैच के पहले ही ओवर में लगातार तीन विकेट लिए थे?
- (A) शोएब अख्तर
- (B) रवींद्र जडेजा
- (C) इरफान पठान
- (D) वासिम अकरम
5. देवधर ट्रॉफी किस खेल से संबंधित है?
- (A) फुटबाल
- (B) टेनिस
- (C) हॉकी
- (D) क्रिकेट
6. पॉली उमरीगर किस खेल के प्रसिद्ध खिलाड़ी थे?
- (A) शतरंज
- (B) फुटबाल
- (C) क्रिकेट
- (D) हॉकी
7. प्रथम एक दिवसीय विश्व क्रिकेट कप टूर्नामेंट कहां खेला गया था?
- (A) पाकिस्तान
- (B) इंग्लैंड
- (C) आस्ट्रेलिया
- (D) वेस्टइंडीज
8. प्रथम एकदिवसीय क्रिकेट विश्व कप का विजेता कौन था?
- (A) वेस्टइंडीज
- (B) श्रीलंका
- (C) पाकिस्तान
- (D) आस्ट्रेलिया
9. प्रथम विश्व कप क्रिकेट कब आयोजित हुआ था?
- (A) वर्ष 1957
- (B) वर्ष 1975
- (C) वर्ष 1980
- (D) वर्ष 1985
10. बीमर शब्द का सम्बन्ध किस खेल से है?
- (A) फुटबाल
- (B) शतरंज
- (C) क्रिकेट
- (D) हॉकी