Cricket GK Test – Cricket General Knowledge in Hindi Online

1. रनर शब्द किस खेल से संबंधित है?

  • (A) टेनिस
  • (B) फुटबाल
  • (C) क्रिकेट
  • (D) हॉकी

2. राजीव गाँधी खेल रत्न पुरस्कार से सम्मानित सर्वप्रथम क्रिकेट खिलाड़ी कौन हैं?

  • (A) सचिन तेंदुलकर
  • (B) मुथैया मुरलीधरन
  • (C) राहुल द्रविड़
  • (D) महेन्द्र सिंह धोनी

3. राहुल द्रविड़ का उपनाम क्या है?

  • (A) मिस्टर राहुल
  • (B) मिस्टर नायडू
  • (C) मिस्टर रिलायबुल
  • (D) राहुल रिलायबुल

4. रिचर्ड हेडली किस देश के प्रसिद्ध क्रिकेट खिलाड़ी थे?

  • (A) न्यूजीलैंड
  • (B) श्रीलंका
  • (C) वेस्टइंडीज
  • (D) इंग्लैंड

5. वर्षा अथवा कम रोशनी के कारण बाधित क्रिकेट मैच में हार-जीत का निर्णय किस नियम के आधार पर होता है?

  • (A) डकवर्थ नियम
  • (B) लुईस नियम
  • (C) डकवर्थ लुईस नियम
  • (D) डकवर्थ हेडली नियम

6. अंतर्राष्ट्रीय टेस्ट मैच में किस भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी ने हैट्रिक बनायी?

  • (A) महेन्द्र सिंह धोनी
  • (B) राहुल द्रविड़
  • (C) हरभजन सिंह
  • (D) सौरभ गांगुली

7. वानखेड़े स्टेडियम कहाँ अवस्थित है?

  • (A) मुम्बई
  • (B) कोलकाता
  • (C) जयपुर
  • (D) नई दिल्ली

8. विजय हजारे ट्राफी का संबंध किस खेल से है?

  • (A) हॉकी
  • (B) टेनिस
  • (C) फुटबाल
  • (D) क्रिकेट

9. सचिन तेंदुलकर का वन-डे क्रिकेट में कितने रनों, शतकों व अर्धशतकों का विश्व रिकार्ड हैं?

  • (A) 10,520 रन, 40 शतक व 95 अर्ध-शतक
  • (B) 17,426 रन, 19 शतक व 26 अर्ध-शतक
  • (C) 18,426 रन, 49 शतक व 96 अर्ध-शतक
  • (D) 28,246 रन, 94 शतक व 69 अर्ध-शतक

10. 'सौरव गांगुली : द महाराजा ऑफ क्रिकेट’ के लेखक कौन है?

  • (A) हरभजन सिंह
  • (B) देवाशीष दत्ता
  • (C) महेन्द्र सिंह धोनी
  • (D) राहुल द्रविड़

आपका रिजल्ट

आपने में से जवाब सही दिए है।

Right   Wrong   Not attempted