1. आधुनिक कम्प्यूटर की खोज सर्वप्रथम कब हुई?
- (A) 1949
- (B) 1951
- (C) 1946
- (D) 1947
2. कम्प्यूटर के क्षेत्र में महान क्रांति कब से आई?
- (A) 1977
- (B) 2000
- (C) 1955
- (D) 1960
3. भारत की पहली राजनीतिक पार्टी जिसने इंटरनेट पर अपना वेबसाइट बनाया?
- (A) समाजवादी पार्टी
- (B) भारतीय जनता पार्टी
- (C) राष्ट्रिय जनता पार्टी
- (D) लोक जनशक्ति पार्टी
4. भारत में सर्वप्रथम किस राज्य ने इंटरनेट पर टेलीफोन डायरेक्टरी उपलब्ध कराई है?
- (A) आंध्र प्रदेश
- (B) सिक्किम
- (C) असम
- (D) झारखण्ड
5. ऑप्टिकल मेमोरी कौन-सी है?
- (A) बबल मेमोरीज
- (B) फ्लॉपी डिस्क
- (C) सी डी–रोम
- (D) कोर मेमोरीज
6. CPU में कंट्रोल, मेमोरी और तीसरा कौन सा यूनिट होते हैं?
- (A) माइक्रो
- (B) प्रोसेसर
- (C) आउटपुट
- (D) अर्थमैटिक/लॉजिक
7. MS-Word किसका उदाहरण है?
- (A) एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर
- (B) ऑपरेटिंग सिस्टम
- (C) कम्पाइलर
- (D) रनिंग प्रोग्राम
8. किसी प्रोग्राम के मानव द्वारा पठनीय वर्शन को क्या कहा जाता है?
- (A) प्रोग्राम कोड
- (B) सोर्स कोड
- (C) ह्यूमन कोड
- (D) सिस्टम कोड
9. कंप्यूटर द्वारा प्रोड्यूस किया गया परिमाण कौन-सा है?
- (A) मेमोरी
- (B) डाटा
- (C) आउटपुट
- (D) इनपुट
10. इनपुट का आउटपुट में रुपान्तरण किसके द्वारा किया जाता है?
- (A) मेमोरी द्वारा
- (B) सी पी यू द्वारा
- (C) इनपुट और आउटपुट द्वारा
- (D) पेरिफेरल्स द्वारा
11. DOS का पूरा नाम क्या है?
- (A) डिस्क ऑपरेटिंग सिस्टम
- (B) डिस्क ऑफ सिस्टम
- (C) डिवाइस ऑपरेटिंग सिस्टम
- (D) डोर ऑपरेटिंग सिस्टम
12. यूनिक्स का विकास कब हुआ?
- (A) 1960
- (B) 1965
- (C) 1969
- (D) 1975
13. बिट किसका का लघु रूप है?
- (A) मेगाबाइट
- (B) बाइनरी लैंग्वेज
- (C) बाइनरी डिजिट
- (D) बाइनरी नंबर
14. एक बाइट से कितने विकल्प होते हैं?
- (A) 64
- (B) 16
- (C) 8
- (D) 512
15. सबसे कॉमन प्रकार की स्टोरेज डिवाइसें कौन-सी हैं?
- (A) ऑप्टिकल
- (B) मैग्नेटिक
- (C) मैग्नेटिक
- (D) परसिरटेंट
16. CD से आप क्या कर सकते हैं?
- (A) पढ़
- (B) लिख
- (C) पढ़ और लिख
- (D) या तो पढ़ या लिख
17. कौन-सी वैज्ञानिक कंप्यूटर भाषा है?
- (A) COBOL
- (B) BASIC
- (C) PASCAL
- (D) FORTRAN
18. कंप्यूटर भाषा COBOL किसके लिए उपयोगी है?
- (A) ग्राफिक कार्य
- (B) व्यावसायिक कार्य
- (C) वैज्ञानिक कार्य
- (D) इनमें से कोई नहीं
19. कंप्यूटर में आई. बी. एम. का पूरा नाम है?
- (A) इंटरनेशनल विजनेस मशीन
- (B) इंटरनेशनल ब्रेन मशीन
- (C) इण्डियन ब्रेन मशीन
- (D) इण्डियन विजनेस मशीन
20. विशेष प्रकार के संगीत उपकरणों को साउंड कार्डों से कौन-सा पोर्ट जोड़ता है?
- (A) BUS
- (B) MINI
- (C) USB
- (D) MIDI