1. इंटरनेट पर प्रयुक्त कंप्यूटर लैंग्वेज कौनसी है?
- (A) बेसिक
- (B) कोबोल
- (C) जावा
- (D) पास्कल
2. सारे कंप्यूटरों में कौनसी भाषा लागू होती है?
- (A) बेसिक भाषा
- (B) कोबोल भाषा
- (C) मशीनी भाषा
- (D) फोरट्रान भाषा
3. कंप्यूटर संक्षिप्ताक्षर KB का क्या अर्थ होता है?
- (A) की ब्लाॅक
- (B) केर्नल बूट
- (C) किलो बाइट
- (D) किट बिट
4. इनमें से कौन समान समूह का नहीं है?
- (A) इंटरनेट
- (B) एप्प्ल टाॅक
- (C) बस
- (D) रिंग
5. पहले से चल रहे कंप्यूटर को रीस्टार्ट करना क्या कहलाता है?
- (A) बूटिंग
- (B) स्टार्टिंग
- (C) रीबूटिंग
- (D) सैकंड-स्टाटिंग
6. हार्डवेयर में क्या शामिल होता है?
- (A) डाटा इनपुट करने के लिए प्रयुक्त सभी साधन
- (B) डाटा इनपुट और आउटपुट करने के लिए प्रयुक्त कंप्यूटर और उससे जुड़े सभी साधन
- (C) इन्ट्रक्सन के सेट
- (D) सेन्ट्रल प्रोसेसिंग यूनिट
7. किसमें प्रिंटिंग हेड और कागज का सम्पर्क होता है?
- (A) नाॅन इम्पैक्ट प्रिंटर
- (B) इम्पैक्ट प्रिंटर
- (C) उपर्युक्त दोनों
- (D) इनमें से कोई नहीं
8. कंप्यूटर की घड़ी की स्पीड की गणना किसमें की जाती है?
- (A) गीगाबाइट
- (B) बिट
- (C) मेगाहाट्र्ज
- (D) गीगाहाट्र्ज
9. कौन-सी एक कंप्यूटर की मुख्य विशेषता होती है?
- (A) फाइल
- (B) गेम
- (C) गति
- (D) सी.डी
10. BASIC भाषा का प्रयोग किस कार्य के लिए किया जाता है?
- (A) वाणिज्यिक कार्यों के लिए
- (B) वैज्ञानिक गणना हेतु
- (C) बच्चों को सिखाने हेतु
- (D) प्रारम्भ में सरल भाषा को सिखाने हेतु
11. अधिकांश प्रोडक्ट्स पर प्रिंटेड लाइनों के पैटर्न को क्या कहते है?
- (A) प्राइसेस
- (B) OCR
- (C) स्कैनर्स
- (D) बारकोड
12. CPU में कंट्रोल, मेमरी और कौनसी यूनिट होते हैं?
- (A) माइक्रो प्रोसेसर
- (B) अर्थमैटिक/लॅाजिक
- (C) आउटपूट
- (D) ROM
13. उस हार्डवेयर के लिए प्रयुक्त शब्द कौन सा है जो जरूरी नहीं कि कंप्यूटर के मूल कार्य के लिए हो, बल्कि बाहर से जुड़ा हो?
- (A) आइकन
- (B) बिट
- (C) कीबोर्ड
- (D) पेरिफेरल
14. पंचम पीढ़ी के कंप्यूटर की प्रमुख विक्रेता कौन-सी होगी?
- (A) घर-घर उपयोग
- (B) बहुआयामी उपयोग
- (C) कृत्रिम उपयोगी
- (D) बहुत कम कीमत
15. विष्व का सबसे पहला सुपर कंप्यूटर कब बना?
- (A) 1978
- (B) 9176
- (C) 1980
- (C) 1981
16. भारत में सर्वप्रथम किस राज्य ने इंटरनेट पर टेलिफोन डायरेक्टरी उपलब्ध कराई है?
- (A) सिक्किम
- (B) अरुणाचल प्रदेश
- (C) आन्ध्र प्रदेश
- (D) बिहार
17. गणना और तुलना के लिए कंप्यूटर के किस भाग का प्रयोग किया जाता?
- (A) ALU
- (B) कंट्रोल यूनिट
- (C) डिस्क यूनिट
- (D) मोडम
18. अधिकतर कंप्यूटर क्या समझ सकता है?
- (A) अंग्रेजी भाषा सदृश उच्चस्तरीय निर्देश
- (B) BASIC
- (C) कोई भी भाषा
- (D) उपर्युक्त तीनों
19. किसने प्रथम मैकेनिकल कैल्कुलेटर का निर्माण किया था?
- (A) जोसेफ मेरी जैक्वार्ड
- (B) जॅान माउक्ली
- (C) ब्लेज पास्कल
- (D) हावर्ड आइकन
20.इंटरनेट रिसोर्सों की लोकेशन से कनेक्ट करने के लिए ब्राउजर किसका प्रयोग
करता है?
- (A) लिंकर
- (B) प्रोटोकॉल
- (C) केबल
- (D) URL