Computer Mock Test in Hindi
February 4, 2019
1. कंप्यूटर का हिन्दी नाम क्या है?
- (A) गणना करनेवाला
- (B) संगणक
- (C) हिसाब लगानेवाला
- (D) परिगणक
2. कंप्यूटर साक्षरता दिवस कब मनाया जाता है?
- (A) 5 दिसम्बर
- (B) 14 दिसम्बर
- (C) 22 दिसम्बर
- (D) 2 दिसम्बर
3. ई-मेल भेजते समय किस लाइन में संदेश की विषय वस्तु के बारे में बताया जाता है?
- (A) CC
- (B) टू
- (C) सब्जेक्ट
- (D) कन्टेन्ट्स
4. अनसॉलिसिटेड-ई-मेल को क्या कहते हैं?
- (A) न्यूजग्रुप
- (B) बैकबोन
- (C) यूजनेट
- (D) स्पैम
5. CPU के ALU में होते हैं?
- (A) RAM स्पेस
- (B) रजिस्टर
- (C) बाइट स्पेस
- (D) इनमें से सभी
6. गणना और तुलना के लिए कम्प्यूटर के किस भाग का प्रयोग किया जाता है?
- (A) डिस्क यूनिट
- (B) मोडम
- (C) ALU
- (D) कंट्रोल यूनिट
7. टैली (Tally) सॉफ्टवेयर का प्रयोग किया जाता है?
- (A) नेटवर्किंग
- (B) संचार
- (C) एकाउंटिंग
- (D) DTP
8. C.D.A का तात्पर्य है?
- (A) कंप्यूटर एल्गोरिथम फॉर डिजाइन
- (B) कंप्यूटर एडेड डिजाइन
- (C) कंप्यूटर एप्लीकेशन इन डिजाइन
- (D) ये सभी
9. प्रोसेस्ड डेटा को क्या कहते हैं?
- (A) आउटपुट
- (B) प्रोसेस
- (C) इनपुट
- (D) सभी
10. सी पी यू का मुख्य घटक कौन-सा है?
- (A) कंट्रोल यूनिट
- (B) मेमोरी
- (C) अर्थमैटिक लॉजिक यूनिट
- (D) ये सभी
11. सॉफ्टवेयर कोड में त्रुटियां ढूंढने की एक प्रक्रिया कौन-सी है?
- (A) टेस्टिंग
- (B) डीबगिंग
- (C) कम्पाइलिंग
- (D) रनिंग
12. कंप्यूटर की भौतिक बनावट क्या कहलाती है?
- (A) सॉफ्टवेयर
- (B) हार्डवेयर
- (C) की-बोर्ड
- (D) मॉनिटर
13. ATM क्या होता हैं?
- (A) बिना स्टाफ के, नकदी देने
- (B) बैंकों के स्टाफ मुक्त-युक्त काउंटर
- (C) बैंकों की शाखाएँ
- (D) इनमें से कोई नहीं
14. कंप्यूटर प्रोसेस द्वारा इनफार्मेशन में परिवर्तित किये जाते हैं?
- (A) इनपुट
- (B) डेटा
- (C) नंबर
- (D) इनमें से कोई नहीं
15. कंप्यूटर डाटा स्टोर और गणनाएं करने के लिए नंबर सिस्टम का प्रयोग करते हैं?
- (A) हेक्साडेसिमल
- (B) ओक्टल
- (C) बाइनरी
- (D) दशमलव
16. स्टोरेज का सबसे बड़ा यूनिट कौन-सा है?
- (A) KB
- (B) TB
- (C) MB
- (D) GB
17. कौन-सा ऑप्टिकल डिस्क का उदाहरण है?
- (A) मैग्नेटिक डिस्क
- (B) मेमोरी डिस्क
- (C) डिजिटल वर्साटाइल डिस्क
- (D) ये सभी
18. कौन सी डिवाइस प्रोग्राम और डाटा के बीच का अंतर समझ सकती है?
- (A) मेमोरी
- (B) इनपुट डिवाइस
- (C) आउटपुट डिवाइस
- (D) माइक्रो प्रोसैसर
19. बेसिक कंप्यूटर भाषा का विकास कब हुआ था?
- (A) 1955
- (B) 1968
- (C) 1964
- (D) 1975
20. किसी प्रोग्राम का चित्र के रूप में प्रदर्शन क्या कहलाता है?
- (A) मिक्स चार्ट
- (B) चार्ट
- (C) फ्लोचार्ट
- (D) हल चार्ट