1. कंप्यूटर भाषा JAVA के आविष्कारक कौन हैं?
(A) IBM
(B) माइक्रोसॉफ्ट
(C) सन माइक्रोसॉफ्ट
(D) इंफोसिस्टम
2. कंप्यूटर की मुख्य मेमोरी क्या होती है?
(A) सहायक
(B) भीतरी
(C) बाहरी
(D) ये सभी
3. रैम (RAM) किस तरह की मेमोरी है?
(A) भीतरी
(B) बाहरी
(C) सहायक
(D) मुख्य
4. कंप्यूटर के कीबोर्ड में F से प्रयोग होने वाले फंक्शन बटनों की संख्या कितनी होती है?
(A) 10
(B) 11
(C) 12
(D) 13
5. एक्सेसरिज जिस स्थान पर सिस्टम यूनिट से जुड़ते हैं उसे क्या कहते हैं?
(A) बस
(B) पोर्ट
(C) येश
(D) रिंग
6. ईथरनेट किससे संबंधित है?
(A) LAN
(B) WAN
(C) MAN
(D) RAN
7. Ctrl, Shift और Alt को कौन सी कुंजियाँ कहते हैं?
(A) न्यूमेरिक
(B) अल्फा न्यूमेरिक
(C) फंक्शन
(D) जॉयस्टिक
8. OCR का पूर्ण रूप क्या है?
(A) Optical Character Rendering
(B) Optical Character Recognition
(C) Optical CPU Recognition
(D) इनमें से कोई नहीं
9. इनफार्मेशन का कलेक्शन क्या है?
(A) प्रिंटर
(B) पाथ
(C) फाइल
(D) प्रिंट आउट
10. कंप्यूटर के जनक एवं पिता किसे कहा जाता है?
(A) लैरी पेज
(B) चार्ल्स बाबेज
(C) लेडी लारा
(D) बिल गेट्स
11. इन्स्ट्रक्शनों के उस समूह को क्या कहते हैं जो कम्प्यूटर को बताता है कि क्या करना है?
(A) कम्पाइलर
(B) मेन्टर
(C) इन्स्ट्रक्टर
(D) प्रोग्राम
12. प्रोसेसर के तीन प्रमुख भाग कौन से है?
(A) ALU, Control Unit, Register
(B) ALU, Control Unit, RAM
(C) Cash, Control Unit, Register
(D) RAM, ROM, CDROM
13. सबसे ज्यादा प्रयोग में आने वाली पाइटिंग इनपुट डिवाइस कौन सी है?
(A) जोस्टिक
(B) माउस
(C) उपरोक्त दोनों
(D) इनमे से कोई नहीं
14. किसने बेसिक कंप्यूटर भाषा का विकास किया था?
(A) निकोलस बर्थ
(B) निकोलस बर्थ
(C) जिम क्लार्क
(D) जॉन. जी. कैमी
15. अधिकांश प्रोडक्ट्स पर प्रिंटेड लाइनों के पैटर्न को क्या कहते हैं?
(A) बारकोडस
(B) कोड
(C) स्कैनर्स
(D) प्राइसेस
16. एसेम्बली लैंग्वेज क्या है?
(A) कंप्यूटर असेम्बल करने के लिए लैंग्वेज
(B) मशीन लैंग्वेज
(C) लो-लेवल प्रोग्रामिंग लैंग्वेज
(D) हाई-लेवल प्रोग्रामिंग लैंग्वेज
17. Www के आविष्कारक कौन है?
(A) Watson
(B) Larry Page
(C) Bill Gates
(D) Tim Berner Lee
18. फ्लॉपी डिस्क किस प्रकार की मेमोरी से सम्बन्ध रखती है?
(A) वोलाटाइल
(B) एक्सटर्नल
(C) इंटरनल
(D) A एवं B
19. वेबसाइट नाम में में Http क्या है?
(A) टॉप लेवल डोमेन
(B) होस्ट
(C) प्रोटोकॉल
(D) वेबसाइट का नाम
20. FTP का पूरा नाम क्या है?
(A) File Transfer Protocol
(B) Folder Transaction Protocol
(C) File Transaction Protocol
(D) Folder Transfer Protocol
आपका रिजल्ट
आपने में से जवाब सही दिए है।