कंप्यूटर के महत्वपूर्ण सवाल जवाब संबंधी Computer GK में 50 कंप्यूटर ऑब्जेक्टिव प्रश्न (computer gk objective Question) और उत्तर (Answer) दिये जा रहे है। जिसमें उत्तर (answer) A B C D में दिये गय है। Computer GK in Hindi में आपको वही मिलेगा जो आगामी परीक्षाओं में कंप्यूटर सामान्य ज्ञान के Question की ज्यादा संभावना है। यदि आप SSC, Banking, और अन्य किसी परीक्षा की तयारी कर रहे हैं तो इसे जरूर रट लें।
कंप्यूटर क्या है? कंप्यूटर (Computer) एक मशीन है जो कुछ तय निर्देशों के अनुसार कार्य को संपादित करते है। सरल शब्दों में कहे तो कंप्यूटर एक इलेक्ट्रोनिक उपकरण है जो इनपुट उपकरणों की मदद से आँकडों को स्वीकार करता है उन्हें प्रोसेस करता है। इन आँकडों को आउटपुट उपकरणों की मदद से सूचना के रूप में प्रदान भी करता है। Computer एक अंग्रेजी शब्द है जिसका हिंदी में अर्थ ‘गणना’ होता है। लेकिन, कंप्यूटर को एक जोडने वाली मशीन कहना गलत होगा। क्योंकि कंप्यूटर जोडने के अलावा सैकडों अलग-अलग कार्य करता है।
आइये जाने कंप्यूटर के महत्वपूर्ण सवाल जवाब हिंदी में-
1. कंप्यूटर का हिन्दी नाम क्या है?
(A) गणना करनेवाला (B) संगणक ✔
(C) हिसाब लगानेवाला (D) परिगणक
2. कंप्यूटर साक्षरता दिवस कब मनाया जाता है?
(A) 5 दिसम्बर (B) 14 दिसम्बर
(C) 22 दिसम्बर (D) 2 दिसम्बर ✔
3. CPU और I/O के बीच सिग्नलों के मूवमेंट को कौन नियंत्रित करता है?
(A) कंट्रोल यूनिट ✔ (B) ALU
(C) मेमोरी यूनिट (D) इनमें से कोई नहीं
4. कंप्यूटर के सेंट्रल प्रोसैसिंग यूनिट का Function क्या करता है?
(A) डेटा डिलीट करता है (B) इनवाइस बनाता है
(C) गणनाएँ और प्रोसैसिंग करता है ✔ (D) इनमें से कोई नहीं
5. कंप्यूटर में जाने वाले डेटा को क्या कहते हैं?
(A) एल्गोरिथ्म (B) इनपुट ✔
(C) आउटपुट (D) कैलक्युलेशन्स
6. डेटा प्रोसेसिंग का अर्थ क्या है?
(A) गणना कार्य करना (B) डेटा का संग्रह
(C) कंप्यूटर की कार्य प्रणाली (D) वाणिज्यिक उपयोग के लिए जानकारी तैयार करना ✔
7. IMAC एक प्रकार का क्या है?
(A) मशीन ✔ (B) प्रोसेसर
(C) प्रोग्राम (D) रजिस्टर
8. एनालिटिक इंजन का निर्माण किसने किया था?
(A) जी. एकल (B) एवा लवलेस
(C) चार्ल्स बैबेज ✔ (D) सीमेन कोर्सकोब
9. सर्व प्रथम पंच कार्ड का प्रयोग किसने किया था?
(A) जोसेफ मेरी ✔ (B) चार्ल्स बैबेज
(C) जॉन माउक्ली (D) इनमें से कोई नहीं
10. कंप्यूटर के विकास में सर्वाधिक योगदान किसका है?
(A) चार्ल्स बैबेज (B) जोसेफ जैक्युर्ड
(C) ब्लेज पास्कल (D) वॉन न्यूमान ✔
11. OCR का पूर्ण रूप क्या है?
(A) Optical CPU Recognition (B) Optical Character Recognition ✔
(C) Optical Character Rendering (D) इनमें से कोई नहीं
12. कौन-सा आउटपुट डिवाइस नहीं है?
(A) प्रिन्टर (B) मॉनिटर
(C) प्लॉटर (D) टचस्क्रीन ✔
13. कम्प्यूटर के क्षेत्र में महान क्रांति कब से आई ?
(A) 1977 (B) 2000
(C) 1955 (D) 1960 ✔
14. डिस्क को ट्रैकों और सेक्टरों में विभाजित करने की प्रक्रिया क्या है?
(A) क्रैशिंग (B) ट्रैकिंग
(C) फॉर्मेटिंग ✔ (D) डाइसिंग
15. बेसिक कंप्यूटर भाषा का विकास कब हुआ था?
(A) 1955 (B) 1968
(C) 1964 ✔ (D) 1975
16. किसी प्रोग्राम का चित्र के रूप में प्रदर्शन क्या कहलाता है?
(A) मिक्स चार्ट (B) चार्ट
(C) फ्लोचार्ट ✔ (D) हल चार्ट
17. बाइनरी नंबर प्रणाली में कितने अंक होते हैं?
(A) 1 (B) 4
(C) 2 ✔ (D) 8
18. अक्षरों तथा चिन्हों को बाइटों में स्टोर करने की विधि को क्या कहते हैं?
(A) अल्फा सिस्टम (B) नंबर सिस्टम
(C) बाइट सिस्टम (D) कोडिंग सिस्टम ✔
19. हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर के बीच संबंध बनाने की तकनीक या सुविधा को क्या कहा जाता
है?
(A) इंटरनेट (B) इंटरकॉम
(C) ईप्रोम (D) इंटरफेस ✔
20. प्रोग्रामिंग भाषा में लिखे गये मूल प्रोग्राम को क्या कहा जाता है?
(A) यूथ प्रोग्राम (B) फर्म प्रोग्राम
(C) स्त्रोत प्रोग्राम ✔ (D) लूप प्रोग्राम