computer gk objective questions in hindi

1. बुनियादी कंप्यूटर प्रोसैसिंग चक्र में क्या शामिल होते हैं?

  • (A) इनपुट, प्रोसैसिंग और आउटपुट
  • (B) सिस्टम्स और एप्लिकेशन
  • (C) डाटा, सूचना और एप्लिकेशन
  • (D) हार्डवेयर, सॉफ्टवेयर और स्टोरज

2. व्यापक क्षेत्र नेटवर्किंग किसके लिए उपयोगी नहीं है?

  • (A) विदेश मंत्रालय
  • (B) नगर विमानन विभाग
  • (C) विदेशी बैंक
  • (D) नगर निगम

3. कंप्यूटर नेटवर्क में कौन-से प्रकार का संसाधन सामान्यतः शेयर किया जाता है?

  • (A) प्रिंटर्स
  • (B) स्पिकर्स
  • (C) फ्लापी डिस्क ड्राइव
  • (D) कुंजीपटल

4. कंप्यूटर के डाटा का सीपीयू से परिधि यंत्रों को अन्तरण जिसके माध्यम से प्राप्त किया जाता है?

  • (A) मोडम
  • (B) कंप्यूटर पाट्र्स
  • (C) इन्टरफेस
  • (D) बफर मेमरी

5. जटिल वैज्ञानिक गणनाओं के लिए क्या प्रयोग किया जाता है?

  • (A) BASIC
  • (B) FORTRAN
  • (C) COBOL
  • (D) PASCAL

6. चार्ल्स बैबेज के प्रथम मैकेनिकल कंप्यूटर को किस नाम से जाना जाता है?

  • (A) पाॅमटाॅप
  • (B) प्रोसेसर
  • (C) कैलकुलेटर
  • (D) इनमें से कोई नहीं

7. बैंकों द्वारा उपलब्ध कराई गई एटीएम की सुविधा किस नेटवर्किंग का उदाहरण है?

  • (A) स्थानीय नेटवर्किंग
  • (B) व्यापक क्षेत्रीय नेटवर्किंग
  • (C) मिश्रित नेटवर्किंग
  • (D) बहुउद्देशीय नेटवर्किंग

8. छोटे एप्लिकेशन प्रोग्राम, जो वेब पेज पर चलते हैं और सुनिश्चित करते हैं कि फाॅर्म ठीक से पूरा हो गया है या एनिमेशन प्रोवाइड करते हैं उन्हें क्या कहते हैं?

  • (A) फ्लैश
  • (B) स्पाइडर्स
  • (C) क्रूक्रीज
  • (D) एप्लेट्स

9. कौनसा सेन्ट्रल कंप्यूटर बहुत से वर्क-स्टेशन और अन्य कंप्यूटरों के लिए डाटा और प्रोग्रामों के संग्रह को होल्ड करता है?

  • (A) सुपर कंप्यूटर
  • (B) मिनी कंप्यूटर
  • (C) लैपटाॅप
  • (D) सर्वर

10. असेम्बलर का कार्य क्या है?

  • (A) बेसिक भाषा को यन्त्र भाषा में परिवर्तित करना
  • (B) उच्चस्तरीय भाषा को यन्त्र भाषा में परिवर्तित करना
  • (C) सेम्बली भाषा की यन्त्र भाषा में परिवर्तित करना
  • (D) असेम्बली भाषा को उच्च स्तरीय भाषा में परिवर्तित करना

11. CRAY क्या है?

  • (A) मिनी कंप्यूटर
  • (B) माइक्रो कंप्यूटर
  • (C) मेनफ्रेम कंप्यूटर
  • (D) सुपर कंप्यूटर

12. सिस्टम को बूट करने का क्या अभिप्राय है?

  • (A) आॅपरेटिंग सिस्टम को लोड करना
  • (B) कंप्यूटर को डिसमिस करना
  • (C) बूटिंग नामक एप्लिकेशन प्रोग्राम चलाना
  • (D) कंप्यूटर को भौतिक रूप से किक करना

13. आपके कंप्यूटर के डाटा को नष्ट करने वाला प्रोग्राम जो दूसरे कंप्यूटरों को ‘इनफेक्ट’ करने के लिए छोड़ा जाता है वह क्या है?

  • (A) डिसइज
  • (B) टोरपिडो
  • (C) हरिकेन
  • (D) वायरस

14. गणना संयंत्र एबाकस का आविष्कार किस देश में हुआ?

  • (A) भारत
  • (B) चीन
  • (C) यूनान
  • (D) मलेशिया

15. कौन-सा पाइंट-एंड ड्राॅ डिवाइस है?

  • (A) माउस
  • (B) स्कैनर
  • (C) प्रिंटर
  • (D) CD-ROM

16. मीनू पर प्रत्येक एक विशेष कौन कार्य करता है?

  • (A) क्लाइंट
  • (B) सर्वर
  • (C) नोड
  • (D) कमांड

17. जब पाॅवर बन्द की जाती है तब कैचे और प्रमुख मेमोरी अपने कंटेट्स क्यूं खो देते है?

  • (A) डायनाॅमिक
  • (B) स्टिक
  • (C) वोलाटाइल
  • (D) गैर-वोलाटाइल
  • 18. DOS का पूरा नाम क्या है?

    • (A) डिस्क आॅफ सिस्टम
    • (B) डिस्क आॅपरेटिंग सिस्टम
    • (C) डिवाइस आपरेटिंग सिस्टम
    • (D) डोर आॅपरेटिंग सिस्टम

    19. सूचना को डिस्प्ले करने और प्रोग्रामों को रन करने के लिए आयताकार जगह कौन-सी है?

    • (A) डेस्कटाॅप
    • (B) डायलाॅग बाॅक्स
    • (C) मेनू
    • (D) विंडो

    20. माइक्रोप्रोसेसर किस पीढ़ी का कंप्यूटर है?

    • (A) प्रथम
    • (B) द्वितीय
    • (C) तृतीय
    • (D) चतुर्थ

आपका रिजल्ट

आपने में से जवाब सही दिए है।

Right   Wrong   Not attempted