1. कौन-सा बाइनरी नम्बर का उदाहरण है?
- (A) 6 AH1
- (B) 100101
- (C) 005
- (D) ABCD
2. कौनसा एक विण्डोज युटिलिटी प्रोग्राम है जो अनावश्यक हिस्सों फ्रेग्मेंट्स की पहचानता और हराता है और फाइलों तथा अप्रयुक्त डिस्क स्पेस को पुनव्र्यवस्थित करता है ताकि आॅपरेशन इष्टतम ढंग से हो सके?
- (A) बैकअप
- (B) डिस्क क्लीनअप
- (C) डिस्क डीफ्रेग्मेंटर
- (D) रीस्टोर
3. कंप्यूटर का प्रत्येक कम्पोनेन्ट क्या होता है?
- (A) हार्डवेयर या सॉफ्टवेयर
- (B) सॉफ्टवेयर या CPU/RAM
- (C) ऐप्लिकेशन सॉफ्टवेयर या सिस्टम सॉफ्टवेयर
- (D) इनपुट डिवाइस या आउटपुट डिवाइस
4. कंप्यूटर की भौतिक बनावट जिसे छू कर महसूस किया जाये, क्या कहलाती है?
- (A) हार्डवेयर
- (B) सॉफ्टवेयर
- (C) की-बोर्ड
- (D) मेमोरी
5. पुल डाउन मेनू में फेडिड (डिम हुई) कमांड का क्या महत्व है?
- (A) कमांड वर्तमान में एक्सेसिबल नहीं है
- (B) यदि कमांड को सिलेक्ट किया जाये तो डाॅलाॅग बाॅक्स सामने आता है
- (C) यदि कमांड को सिलेक्ट किया जाये तो हेल्प विंडो सामने आती है
- (D) इस कमांड विशेष के लिए कोई समकक्ष की-स्ट्रोक नहीं हैं
6. किस प्रिंटर द्वारा एक स्ट्रोक में एक अक्षर प्रिंट होता है?
- (A) लेजर प्रिंटर
- (B) डाट मैट्रिक्स प्रिंटर
- (C) लाईनर
- (D) प्लाॅटर
7. विण्डोज सॉफ्टवेयर का निर्माण किसके द्यारा किया गया?
- (A) IBM द्वारा
- (B) एप्पल कार्पोरेशन द्वारा
- (C) विप्रो द्वारा
- (D) उपर्युक्त तीनों
8. माइक्रोसाॅफ्ट कम्पनी के संस्थापक कौन हैं?
- (A) पाॅल एलन
- (B) बिल गेटस
- (C) उपर्युक्त दोनों
- (D) इनमें से सभी
9. कौन-सा इंटरनेट सम्बन्धी पद नहीं है?
- (A) ब्राउजर
- (B) लिंक
- (C) प्रिंटर
- (D) सर्च इंजीन
10. मल्टीपल प्रोसेसर द्वारा दो या अधिक प्रोग्रामों का साथ-साथ प्रौसेसिंग क्या हैं?
- (A) मल्टी प्रोग्रामिंग
- (B) मल्टीटास्किंग
- (C) टाइम शेयरिंग
- (D) मल्टी प्रौसेसिंग
11. कंप्यूटर के स्पेस को क्या कहते हैं जिसमें डाटा लोड होता है और काम करता है?
- (A) कैश मेमरी
- (B) CPU
- (C) मेगाबाइट
- (D) RAM मेमरी
12. आपके कंप्यूटर में कौन-सा मेमोरी दर्शाता है?
- (A) RAM
- (B) DSL
- (C) USB
- (D) LAN
13. मानव-मन तथा कंप्यूटर में किसकी गति अधिक है?
- (A) मानव-मन
- (B) कंप्यूटर
- (C) दोनों में बराबर
- (D) कह नहीं सकते
14. अनजाने ई-मेल अनुलग्नकों को क्यों निकाला जाता है?
- (A) आप जेल में जा सकते हैं
- (B) वह व्यक्ति आपको पहचान कर जख्मी/नुकसान कर सकता है
- (C) यह गलत तौर-तरीका है
- (D) इनमें वायरस होने से कंप्यूटर को नुकसान हो सकता है
15. व्यक्तिगत तौर पर किस कंप्यूटर का प्रयोग किया जाता है?
- (A) मिनी कंप्यूटर
- (B) सुपर कंप्यूटर
- (C) माइक्रो कंप्यूटर
- (D) मेनफ्रेम कंप्यूटर
16. 3 1/2 इंच की फ्लाॅपी ड्राव किस प्रकार की डिवाइस है?
- (A) इनपुट
- (B) आउटपुट
- (C) सॉफ्टवेयर
- (D) स्टोरेज
17. ज्ञात सोफ्टवेयर बग के लिए रिपेअर जो सामान्यतः इंटरनेट पर बिना चार्ज उपलब्ध होता है उसे क्या कहते हैं?
- (A) वर्शन
- (B) पैच
- (C) ट्यूटोरियल
- (D) FAQ
18. ई-काॅमर्स क्या है?
- (A) अन्तर्राष्ट्रीय माल की खरीद और बिक्री
- (B) इंटरनेट पर उत्पादों तथा सेवाओं का क्रय व विक्रय
- (C) स्टोर्स में न मिलने वाले उत्पादों और सेवाओं का क्रय व विक्रय
- (D) कंप्यूटर से से संबंध (उत्पादों का सेवाओं) का क्रय व विक्रय
19. गोपनीय कोड जो कुछ प्रोग्रामों में प्रविष्टि प्रतिबन्धित करता है क्या होता है?
- (A) पावर्ड
- (B) पासपोर्ट
- (C) एन्ट्रीकोड
- (D) एक्सेस कोड
20. सबसे ज्यादा प्रयोग में आने वाली पाइंटिंग इनपुट डिवाइस कौन-सी है?
- (A) ट्रैकबाॅल
- (B) टचपैड
- (C) टच स्क्रीन
- (D) माउस