कोलंबिया (Colombia) के राष्ट्रपति कौन है?
July 25, 2022
, updated on July 26, 2022
(A) रोडोल्फो हनांडेज
(B) इवान ड्यूक मार्केज
(C) गुस्तावो पेट्रो
(D) अरिपोव अब्दुल्ला
Answer : गुस्तावो पेट्रो (Gustavo Petro)
Explanation : कोलंबिया (Colombia) के राष्ट्रपति गुस्तावो पेट्रो (Gustavo Petro) है। लेटिन अमरीकी देश कोलंबिया में जून 2022 में संपन्न राष्ट्रपति पद के चुनाव में वामपथी नेता गुस्तावो पेट्रो निर्वाचित हुए। उन्होंने 19 जून, 2022 को दूसरे दौर के मतदान में अपने प्रतिद्वन्द्वी उम्मीदवार रोडोल्फो हनांडेज (Rodolfo Hernandez) को पराजित किया सवैधानिक प्रावधानों के तहत निवर्तमान राष्ट्रपति इवान ड्यूक मार्के ज (Ivan Duque Marquez) पुन चुनाव लड़ने के लिए पात्र नहीं थे। बता दे कि गुस्तावो पेट्रो 17 वर्ष की आयु से ही एक गुरिल्ला संगठन 19th of April Movement (M-19) से जुड़ गए थे। 1970 के चुनावों में हिंसा के माध्यम से सत्ता हथियाने का आह्वान M-19ने किया। वह अवैध हथियार रखने के मामले में जेल भी गये। 1990 में इनके गुरिल्ला संगठन एम-19 को एक राजनीतिक दल के रूप में रूपांतरित कर दिया गया था।
इस चुनाव के लिए पहले दौर का मतदान 29 मई को कराया गया था। जिनमें हिस्टोरिक पैक्ट फॉर कोलम्बिया के गुस्तावो पेट्रो व लीग ऑफ एटी करप्शन गवर्नर्स के रोडोल्फो हाडेज के अतिरिक्त चार अन्य उम्मीदवार भी थे मतदान के इस दौर में किसी भी उम्मीदवार को विजय के लिए आवश्यक न्यूनतम 50 प्रतिशत मत न मिलने के कारण दूसरे दौर का मतदान 19 जून को कराया गया जिसमें पहले दौर में सर्वाधिक मत प्राप्त करने वाले दो उम्मीदवारों (गुस्तावो पेट्रो व रोडोल्फो हाडेज) में से ही किसी एक को मतदाताओं को चुनना था 19 जून, 2022 के दूसरे दौर के मतदान में 50-44 प्रतिशत मत वामपथी पेट्रो को प्राप्त हुए। जबकि प्रतिद्वन्द्वी उम्मीदवार हनाडेज को 47-31 प्रतिशत मत मिले इससे गुस्तावो पेट्रो निर्वाचित घोषित किए गए इससे पिछले 2018 के चुनाव में दूसरे दौर के मतदान में गुस्तावो पेट्रो को ही हराकर इवान डयूक मार्केज राष्ट्रपति निर्वाचित हुए थे 62 वर्षीय गुस्तावो लेटिन अमरीका की तीसरी सर्वाधिक जनसख्या वाले इस देश के राष्ट्रपति निर्वाचित होने वाले पहले वामपथी हैं।
....अगला सवाल पढ़े
Tags : कोलंबिया कौन क्या है राष्ट्रपति
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
OP Sharma
I’m a freelance professional with over 10 years' experience writing and editing, as well as graphic design for print and web.