सी एन जी का पूरा नाम क्या है?

(A) कम्प्रेस्ड नेचुरल गैस
(B) साइनोजन नेचुरल गैस
(C) कन्डेंस्ड नाइट्रोजन गैस
(D) कन्ट्रोल्ड नेचुरल गैस

Question Asked : UPPSC प्रारंभिक परीक्षा, 29-03-2015 पेपर-I

Answer : कम्प्रेस्ड नेचुरल गैस

Explanation : सी एन जी का पूरा नाम कम्प्रेस्ड नेचुरल गैस है।
सीएनजी (CNG) से तात्पर्य कम्प्रेस्ड नेचुरल गैस से है जो कि एक प्राकृतिक गैस हैं, संपीड़न के अंतर्गत यह गैस प्राय: शुद्ध गंधहीन और असंक्षारक (नॉन-कारोसिव) है। वास्तव में इसमें अधिक दबाव पर मीथेन गैस भरी जाती है। जिसे पेट्रोल, डीजल, ईंधन और प्रोपेन/LPG के स्थान पर प्रयोग किया जाता है। सीएनजी (CNG) के दहन से ऊपर वर्णित ईंधनों की तुलना में कम हानिकारक गैस उत्पन्न होती हैं।
सनद रहे कि प्रतियोगी परीक्षाओं में ​रसायन विज्ञान Chemistry GK से संबंधित ठोस, द्रव, गैस एवं गैस के नियम, रासायनिक संकेत, सूत्र तथा समीकरण, रासायनिक अभिक्रियाएं, रासायनिक गतिकी, तत्वों का अध्ययन, अक्रिय गैस, धातु एवं अधातु के प्रमुख यौगिक, प्रमुख वैज्ञानिक उपकरण, आविष्कार, आविष्कारक, अनुसंधान संस्थान तथा विज्ञान की प्रमुख शाखाएं आदि पर अनेक प्रश्न पूछे जाते है।
Tags : रसायन विज्ञान प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Cng Ka Pura Naam Kya Hai