सर्किट कोर्ट प्रणाली का अंत किसने किया था?

(A) लॉर्ड बैंटिक ने
(B) लॉर्ड वेलेजली ने
(C) लॉर्ड कार्नवालिस ने
(D) सर जॉन शोर ने

Question Asked : UKPSC ARO Exam 2019

Answer : लॉर्ड बैंटिक ने

Explanation : सर्किट कोर्ट प्रणाली का अंत लॉर्ड विलियम बेंटिक ने किया था। लॉर्ड विलियम बेंटिक (1828-1833) ने लॉर्ड कार्नवालिस द्वारा सर्किट कोर्ट व्यवस्था को समाप्त किया। इसी के समय आगरा एक नयी प्रसीडेंसी बनी, साथ ही वहाँ एक सर्वोच्च न्यायालय की स्थापना हुई। लॉर्ड विलियम बैंटिक 1828 से 1835 तक भारत का गवर्नर जनरल रहा। उसने अपने न्यायिक सुधारों के लिए जाना जाता है। उसने बिहार, बंगाल और उड़ीसा को 4 भागों में बांटा और कलकत्ता, मुर्शिदाबाद, ढाका और पटना में 4 कोर्ट की स्थापना की गयी। उसने अपने काल में कई सामाजिक सुधार किए। उसमें सतीप्रथा और ठगी का अंत प्रमुख था।
Tags : सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Circuit Court Pranali Ka Ant Kisne Kiya Tha