क्रोमाइट किसका अयस्क है?

(A) डोलोमाइट
(B) ग्रेफाइट
(C) क्रोमियम धातु
(D) जिप्सम

Answer : क्रोमियम धातु

Explanation : क्रोमाइट क्रोमियम धातु का अयस्क है। क्रोमाइट (Chromite) एक भूरे-काले रंग का खनिज है, जिससे क्रोमियम तथा इसके मिश्र पदार्थ प्राप्त किए जाते हैं। देश में क्रोमाइट के निकाले जाने योग्य भंडार 34-4 करोड़ टन का अनुमान है। ओडिशा में इसके 90% भंडार उपलब्ध हैं तथा शेष कर्नाटक, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, तमिलनाडु और मणिपुर में इसके भंडार स्थित हैं। वर्ष 2014-15 में क्रोमाइट का कुल उत्पादन 2.163 मिलियन टन हुआ, जिसमें से 99.71% उत्पादन केरल, ओडिशा में हुआ. वर्ष 2015-16 में यह 2:280 मिलियन टन अनुमानित किया गया है।
Tags : भूगोल प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Chromite Kiska Ayask Hai