चींटियां अपने समूह की चींटियों को कैसे पहचानती हैं?

(A) रंग द्वारा
(B) चेहरे द्वारा
(C) गंध द्वारा
(D) ऊँचाई द्वारा

Answer : गंध द्वारा

Explanation : चींटियां अपने समूह की चींटियों को गंध द्वारा पहचानती हैं। चींटियां सुन नहीं सकतीं क्योंकि उनके कान नहीं होते। यह जीव ध्वनि को कंपन से और गंध से महसूस कर सकते हैं। आसपास की आवाज को सुनने के लिए ये घुटने और पांव में लगे खास सेंसर पर निर्भर करते हैं। दुनिया भर में चींटियों की 10,000 से ज्यादा प्रजातियां मौजूद हैं। आकार में ये 2 से 7 मिलीमीटर के बीच होती हैं। सबसे बड़ी चींटी कार्पेंटर चींटी कहलाती है। उसका शरीर करीब 2 सेंटीमीटर बड़ा होता है। एक चींटी अपने वजन से 20 गुना ज्यादा भार ढो सकती है।
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Chitiya Apne Samuh Ki Chintiyo Ko Kaise Pahachanati Hain