पांडा दक्षिण-मध्य चीन में पाया जाने वाला भालू प्रजाति का एक जानवर है जिसे शौक के कारण लोग पालते हैं। यह पांडा चूंकि चीन में ही पाया जाता है अतः यह चीन की राष्ट्रीय पहचान भी है। जिन देशों के साथ चीन के अच्छे संबंध होते हैं अथवा जिन देशों के साथ चीन अपने संबंधों को सुधारना चाहता है, चीन उन्हें उपहार के तौर पर पांडा भेंट करता है। इससे पता चलता है कि इन देशों के साथ चीन अपने संबंधों को महत्व प्रदान कर रहा है। इसे ही चीन की पंडा कूटनीति कहते हैं। उदाहरण के लिए 1972 में जब अमरीका के राष्ट्रपति निक्सन पहली बार अपनी ऐतिहासिक यात्रा पर चीन आए थे, तो चीन ने उन्हें दो पंडे भेंट किए थे। इस यात्रा के बाद से ही चीन व अमरीका के संबंधों में सुधार हुआ था इसी प्रकार चीन ने ब्रिटेन तथा जापान आदि देशों को भी पंडा भेंट किया था ताकि इन देशों के साथ उसके संबंध मजबूत हो सकें।
जायंट पांडा (Giant panda) का प्राकृतिक आवास चीन में बांस के जंगलों से ढके पहाड़ों में होता है। पांडा हर दिन करीब 10 से 20 किलो तक बांस के पेड़ खा जाता है। ये रात के समय ज्यादा सक्रिय होते हैं जबकि दिन में यह किसी गुफा या पेड़ के खोखले तनों में सोते रहते हैं। मादा पांडा साल में केवल 2 दिन ही सेक्स के लिए ग्रहणशील होती है। नवजात पांडा वजन में मात्र 90 से 120 ग्राम के होते हैं। इनकी लंबी पूंछ और शरीर पर बाल नहीं होने के कारण यह पांडा के बच्चे कम चूहे या छूछूंदर के ज्यादा लगते है। पांडा के बच्चे 80 दिन के बाद चलना शुरु कर देते है और इनकी आयु 20 से 30 साल होती है।