1. हाल ही में “भारतीय मूषक हिरण” छत्तीसगढ़ राज्य में कहाँ पाया गया?
2. “नैना धाकड़” छत्तीसगढ़ की प्रथम बालिका बनी जिसने किस चोटी पर फतह प्राप्त किया?
3. छत्तीसगढ़ “हरा सोना” क्या है?
4. छत्तीसगढ़ राज्य में “ताता पानी” क्या है?
5. छत्तीसगढ़ में भारतीय मानक समय एवं कर्क रेखा का कटाव बिन्दु है?
6. छत्तीसगढ़ के किस जिले में “मानव विकास सूचकांक” सर्वाधिक है?
7. किस राज्य की उत्तरी सीमा छत्तीसगढ़ राज्य की दक्षिणी सीमा को निर्धारित करती है?
8. छत्तीसगढ़ के किस जिले में “सीता लेखनी” पहाड़ है?
9. रायपुर संभाग की विशेष पिछड़ी जनजाति कौन सी है?
10. छत्तीसगढ़ राज्य के सकल घरेलू उत्पाद में स्थिर कीमतों पर वर्ष 2011-12 से 2016-17 की अवधि में सेवा क्षेत्र के योगदान की प्रवृत्ति क्या है?
11. छत्तीसगढ़ राज्य के वर्ष 2016-17 के बजट में राज्य के कुल कर-राजस्व में प्रत्यक्ष कर का हिस्सा क्या है?
12. छत्तीसगढ में PPP मॉडल पर कौन सी पार्क की स्थापना नहीं की जा सकती है?
13. नक्सल प्रभावित जिले के बच्चों को आई.आई.टी, जे.ई.ई., नीट, पी.ई.टी. एवं क्लेट की प्रतियोगी परीक्षाओं में विशेष कोचिंग सुविधा देने के लिए छत्तीसगढ़ में कितने “प्रयास आवासीय विद्यालय“ संचालित है?
14. छत्तीसगढ़ में “कौशल विकास योजना” किस वर्ष मनाया गया?
15. छत्तीसगढ़ में “तेन्दूपत्ता बोनस तिहार 2017” कब मनाया गया??
16. छत्तीसगढ़ में आई.आई.टी. में प्रवेशित विद्यार्थियों को प्रतिवर्ष कितनी राशि की सहायता दी जाती है?
17. छत्तीसगढ़ में “भरथरी गायन” की प्रसिद्ध गायिका कौन है?
18. “लज्जित होना” का छत्तीसगढ़ी मुहावरा क्या है?
19. भारत के संदर्भ में छत्तीसगढ़ किस भू-आकृतिक प्रदेश के अंतर्गत आता है?
20. छत्तीसगढ़ में “अंतर्राज्यीय सीमा” पर स्थित जिलों की संख्या कितनी है?
आपका रिजल्ट
आपने में से जवाब सही दिए है।