1. कौन विद्वान छत्तीसगढ़ राज्य में छायावाद के प्रवर्तक थे?
2. छत्तीसगढ़ राज्य की किस जनजाति का युवा लड़कों और लड़कियों का मिलन-स्थल "घोटुल" रहा है?
3. छत्तीसगढ़ में रतनपुर के कलचुरी वंश के किस शासक ने "सकलकोसलाधिपति" की उपाधि धारण किया था?
4. छत्तीसगढ़ राज्य का कौन सा लोकगीत "प्रेम गीत" के रूप में जाना जाता है?
5. छत्तीसगढ़ में किस खनिज के सर्वाधिक भण्डार है?
6. किस काल में छत्तीसगढ़ की सामन्तीय रियासतें भारत संघ में सम्मिलित की गई?
7. वर्ष 2017 में पटना में आयोजित 81वीं राष्ट्रीय सीनियर बैडमिंटर चैम्पियनशिप में छत्तीसगढ़ की किस महिला बैडमिंटन खिलाड़ी ने कांस्य पदक जीता है?
8. छत्तीसगढ़ राज्य में ब्रिटिश सुपरिटेंडेंट के रूप में कैप्टन एग्न्यू का महत्वपूर्ण कार्य कौन सा था?
9. छत्तीसगढ़ में "सौर सुजला योजना" का शुभारंभ किसने किया?
10. छत्तीसगढ़ का कौन सा जिला अपनी 6 खदानों से टिन का उत्पादन करता है?
11. छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य में बेरोजगारी की समस्या से निपटने के लिए 2012 में किसकी शुरूआत की थी?
12. भारत के प्रथम वाणिज्यिक विवाद सामाधान केन्द्र और वाणिज्यिक न्यायालय का उद्घाटन नया रायपुर, छत्तीसगढ़ में कब किया गया था?
13. छत्तीसगढ़ की किस दिशा में झारखण्ड की सीमा लगती है?
14. छत्तीसगढ़ में अधिसूचित सौर SZE (विशेष आर्थिक क्षेत्र) कहाँ है?
15. छत्तीसगढ़ का लगभग कितना भाग वनों से आच्छादित है?
16. छत्तीसगढ़ राज्य में स्थित किस स्थान को विश्व की सबसे प्राचीन नाट्यशाला माना जाता है?
17. "गोंडवनातील प्रियंवदा" और "ब्राम्हणकन्या" नामक उपन्यास छत्तीसगढ़ के किस विद्वान ने लिखे हैं?
18. छत्तीसगढ़ में अच्छी फसल के लिए मानसून हेतु कौन सा त्यौहार मनाया जाता है, जिसमें देवी "कुटकी दाई" की पूजा-अर्चना की जाती है?
19. भारत के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम में छत्तीसगढ़ के पहले शहीद कौन थे?
20. प्राचीन काल में छत्तीसगढ़ क्षेत्र को क्या कहा जाता था?
आपका रिजल्ट
आपने में से जवाब सही दिए है।