Chemistry GK Test in Hindi
February 2, 2019
1. आधुनिक रसायन शास्त्र का जनक किसे माना जाता है?
- (A) अर्नेस्ट रदरफोर्ड
- (B) ओटो हॉन
- (C) मेंडलीफ
- (D) एंटोनी लवोइसिएर
2. द्रव्य की अवस्थाओं की अधिकतम संख्या क्या है?
- (A) तीन
- (B) चार
- (C) पाँच
- (D) परिवर्तनशील
3. हवा एक किसका मिश्रण है?
- (A) शुद्ध मिश्रण
- (B) केवल यौगिकों का मिश्रण
- (C) केवल तत्वों का मिश्रण
- (D) दोनों तत्वों और यौगिकों का मिश्रण
4. विश्व का प्रत्येक पदार्थ अत्यंत सूक्ष्म कणों से मिलकर बना होता है। यह सर्वप्रथम किसने कहा?
- (A) डाल्टन ने
- (B) कणाद ने
- (C) रदरफोर्ड ने
- (D) एवोगाड्रो ने
5. पदार्थ का परमाण्विक सिद्धांत सर्वप्रथम किसने प्रतिपादित किया?
- (A) जॉन डाल्टन
- (B) रदरफोर्ड
- (C) जे.जे. थॉमसन
- (D) नील्स बोर
6. किसी परमाणु के लिए 'प्लम पुडिंग मॉडल' किसके द्वारा दिया गया था?
- (A) एन्टोनी लवोइसिएर
- (B) जे.जे. थॉमसन
- (C) अर्नेस्ट रदरफोर्ड
- (D) रॉबर्ट बॉयल
7. एक परमाणु के तीन आधारभूत अवयव कौन-से हैं?
- (A) प्रोटॉन, न्यूटॉन तथा आयन
- (B) प्रोटॉन, न्यूटॉन तथा इलेक्ट्रॉन
- (C) प्रोटियम ड्यूटीरियम तथा ट्राइटियम
- (D) प्रोटॉन, न्यट्रिनों तथा आयन
8. द्रव्यमान संख्या किसका योग है?
- (A) केवल प्रोटॉन
- (B) प्रोटॉन और न्यूटॉन
- (C) इलेक्ट्रॉन और न्यूट्रॉन
- (D) इलेक्ट्रॉन और प्रोट्रॉन
9. इलेक्ट्रॉन की खोज किसने की थी?
- (A) अर्नेस्ट रदरफोर्ड
- (B) नील्स बोहर
- (C) अल्बर्ट
- (D) जे. जे. थॉमसन
10. एक इलेक्ट्रॉन क्या है?
- (A) नेट आवेश के साथ एक उपवरमाण्विक कण, जो उदासीन है
- (B) नेट आवेश के साथ एक उपपरमाण्विक कण, जो सकारात्मक है
- (C) नेट आवेश के साथ एक उपपरमाण्विक कण, जो नकारात्मक है
- (D) नेट आवेश के साथ एक उपपरमाण्विक कण, जो शून्य है
11. इलेक्ट्रॉन का एन्टी-पार्टिकल क्या है?
- (A) पॉजिट्रान
- (B) प्रोटोन
- (C) एल्फा-पार्टिकल
- (D) बीटा-पार्टिकल
12. न्यूट्रॉन की खोज की थी?
- (A) चैडविक ने
- (B) रदरफोर्ड ने
- (C) नील्स बोहर ने
- (D) न्यूटन ने
13. कण 'बोसॉन' नाम का संबंध किस नाम से है?
- (A) जे. सी. बोस
- (B) एस. एन. बोस
- (C) आइजेक न्यूटन
- (D) अल्बर्ट आंइस्टीन
14. किसी तत्व का सर्वाधिक अभिलाक्षणिक गुणधर्म कौन-सा है?
- (A) घनत्व
- (B) क्वथनांक
- (C) द्रव्यमान
- (D) परमाणु क्रमाक
15. ऋणावेशित परमाणु (ऋणायन) में प्रोटॉनों की संख्या क्या है?
- (A) तत्व के परमाणु क्रमांक से अधिक
- (B) तत्व के परमाणु क्रमांक से कम
- (C) परमाणु में इलेक्ट्रॉनों की संख्या से अधिक
- (D) परमाणु में इलेक्ट्रॉनों की संख्या से कम
16. कितने प्रकार की क्वाण्टम संख्याएँ होती हैं?
17. चक्रन क्वाण्टम संख्या के कितने मान संभव है?
18. हाइड्रोजन के रेडियोसक्रिय समस्थानिक को क्या कहते हैं?
- (A) ड्यूटीरियम
- (B) प्रोटियम
- (C) रेडियम
- (D) ट्राइटियम
19. किसी तत्व के रासायनिक गुणधर्म किस पर निर्भर करते हैं?
- (A) तत्व की सबसे बाहरी कोश में इलेक्ट्रॉनों की संख्या
- (B) तत्व के समस्थानिकों की संख्या
- (C) तत्व की द्रव्यमान संख्या
- (D) तत्व में न्यूट्रॉनों की कुल संख्या
20. रेडियोसक्रियता की परिघटना की खोज किसने की?
- (A) मेरी क्यूरी
- (B) पियरे क्यूरी
- (C) हेनरी बेकेरल
- (D) जे. जे. थामसन