Chemistry GK Quiz in Hindi

1. 'जियोलाइट' क्या हैं?

  • (A) हाइड्रेटेड फेरिक ऑक्साइड
  • (B) हाइड्रेटड सोडियम एलुमिनियम सिलि​केट
  • (C) सोडियम हेक्सामेटा फॉस्फेट
  • (D) सोडियम टेट्राबोरेट

2. एलुमिनियम नाइट्राइड का रासायनिक सूत्र क्या है?

  • (A) AIN
  • (B) Al2N
  • (C) AIN2
  • (D) AIN3

3. प्लास्टर ऑफ पेरिस का रासायनिक सूत्र है?

  • (A) CaSO4.5H2O
  • (B) 2CaSO4.H2O
  • (C) (CaSO4).2H2O
  • (D) CaSO4.MgO

4. प्लास्टर ऑफ पेरिस'(Plaster of Paris) का रासायनिक नाम क्या है?

  • (A) कैल्शियम क्लोराइड
  • (B) कैल्शियम नाइट्रेट
  • (C) कैल्शियम सल्फेट हाइड्रेट
  • (D) इनमें से कोई नहीं

5. टूटी हड्डियों को जोड़ने के लिए किसका प्रयोग किया जाता है?

  • (A) सफेद सीमेंट
  • (B) सफेद लेड
  • (C) जिंक ऑक्साइड
  • (D) प्लास्टर ऑफ पेरिस

6. क्वाट्र्स (Quartz) किससे बनता है?

  • (A) कैल्शियम सल्फेट से
  • (B) कैल्शियम सिलिकेट से
  • (C) सोडियम सल्फेट से
  • (D) सोडियम सिलिकेट से

7. ब्लींचिग पाउडर का सर्वाधिक सक्रिय घटक क्या है?

  • (A) आयोडीन
  • (B) कैल्शियम हाइपोक्लोराइड
  • (C) नाइट्रिक एसिड
  • (D) अमोनियम सल्फेट

8. ब्लीचिंग पाउडर ​इनमें से किसे गुजारकर तैयार किया जाता है?

  • (A) बुझे चूने पर से क्लोरीन
  • (B) बुझे चूने पर से ऑक्सीजन
  • (C) बुझे चूने पर से CO2
  • (D) बिना बुझे चूने पर से क्लोरीन

9. विरंजक पाउडर को तैयार करने में प्रयुक्त होने वाली गैस कौन-सी है?

  • (A) ऑक्सीजन
  • (B) हाइड्रोजन
  • (C) नाइट्रोजन
  • (D) क्लोरीन

10. जल के निर्जलीकरण के लिए किसका व्यापक प्रयोग किया जाता है?

  • (A) ब्लीचिंग पाउडर
  • (B) फिटकरी
  • (C) बोरेक्स पाउडर
  • (D) सोडा पाउडर

11. कौन-सा पाउडर फल पकाने के लिए उपयोग में लाया जाता है?

  • (A) सोडियम क्लोराइड
  • (B) कैल्शियम कार्बासाइड
  • (C) पोटैशियम क्लोराइड
  • (D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

12. बिना बुझे चूने का रासायनिक नाम क्या है?

  • (A) कैल्शियम क्लोराइड
  • (B) कैल्शियम नाइट्रेट
  • (C) कैल्शियम कार्बोनेट
  • (D) कैल्शियम हाइड्रॉक्साइड

13. 'चॉक' का रासायनिक नाम क्या है?

  • (A) कैल्शियम सल्फेट
  • (B) कैल्शियम नाइट्रेट
  • (C) कैल्शियम कार्बोनेट
  • (D) कैल्शियम फॉस्फाइड

14. कौन-सा लवण मानव हड्डियों में सर्वाधिक मात्रा में पाया जाता है?

  • (A) मैग्नीशियम क्लोराइड
  • (B) कैल्शियम कार्बोनेट
  • (C) कैल्शियम फॉस्फेट
  • (D) सोडियम क्लेराइड

15. पोटैशियम परमैंगनेट का प्रयोग पेयजल के शुद्धीकरण के लिए किया जाता है, क्योंकि वह क्या है?

  • (A) अवकृत एंजेट है
  • (B) एक ऑक्सिडाइसिंग एजेंट है
  • (C) बंधयीकरण एजेंट है
  • (D) जल की अशुद्धियों के घोल देता है

16. किस खनिज द्वारा लोहा प्राप्त किया जाता है?

  • (A) चूने का पत्थर
  • (B) पिच ब्लैंड
  • (C) मोनाजाइट रेत
  • (D) हेमाटाइट

17. लोहा अयस्क से लोहा विनिर्मित करने की प्रक्रिया को क्या कहते हैं?

  • (A) ऑक्सीकरण
  • (B) प्रभाजी आसवन
  • (C) विद्युज अपघटन
  • (D) अपचयन

18. कठोर स्टील में क्या होता है?

  • (A) 2 से 5% कार्बन
  • (B) 0.5 से 1.5% कार्बन
  • (C) 0.1 से 0.4% कार्बन
  • (D) 0.01 से 0.04% कार्बन

19. स्टील को कठोरता प्रदान करने के लिए क्या मिलायी जाती है?

  • (A) कार्बन
  • (B) मैंगनीज
  • (C) सिलिकॉन
  • (D) क्रोमियम

20. स्टेनलेस स्टील को बनाने में लोहे के साथ कौन-सी महत्वपूर्ण धातु का प्रयोग किया जाता है?

  • (A) एलुमिनियम
  • (B) क्रोमियम
  • (C) टिन
  • (D) कार्बन

आपका रिजल्ट

आपने में से जवाब सही दिए है।

Right   Wrong   Not attempted