1. रेडियोधर्मिता का यूनिट क्या है?
- (A) एंग्स्ट्रम
- (B) कैंडेला
- (C) फर्मी
- (D) क्यूरी
2. रेडियोधर्मी तत्व किसका उर्त्सजन करते हैं?
- (A) पराबैंगनी किरणों का
- (B) α, β तथा
γ का विकिरण
- (C) रेडियो तरंगें
- (D) अवरक्त तरंगें
3. न्यूनतम पारगम्य शक्ति किरण कौन-सी है?
- (A) α-किरण
- (B) X-किरण
- (C) γ-किरण
- (D) β-किरण
4. अल्फा कण में क्या होते हैं?
- (A) 1 प्रोटॉन व 2 न्यूट्रॉन
- (B) 1 प्रोटॉन व 4 इलेक्ट्रॉन
- (C) 2 प्रोटॉन व 4 न्यूटॉन
- (D) 1 प्रोटॉन व 1 न्यूटॉन
5. रेडियोएक्टिव सामग्री से उर्त्सर्जित बीटा किरणें क्या हैं?
- (A) केन्द्रक द्वारा उत्सर्जित आवेशित कण
- (B) उदासीन कण
- (C) विद्युत-चुम्बकीय विकिरण
- (D) केन्द्रक (न्यूक्लिअस) के चारों ओर घूमने वाले इलेक्ट्रॉन
6. γ-किरणें किससे बनी होती हैं?
- (A) मेसॉन का
- (B) न्यूट्रिनों कण
- (C) हिग्स बोसॉन
- (D) विद्युत चुंबकीय तरंगें
7. रक्त कैंसर (ल्युकीमिया) की रोकथाम में प्रयोग किये जाने वाला रेडियो समस्थानिक कौन सा है?
- (A) आयोडीन–131
- (B) सोडियम–24
- (C) फॉस्फोरस–32
- (D) कोबाल्ट–60
8. किस प्रकार की अभिक्रिया से सबसे अधिक हानिकारक विकिरण पैदा होता है?
- (A) संलयन अभिक्रिया
- (B) विखंडन अभिक्रिया
- (C) रासायनिक अभिक्रिया
- (D) प्रकाश-रासायनिक अभिक्रिया
9. परमाणु विखंडन किस प्रकार की प्रक्रिया है?
- (A) परमाणु रूपांतरण
- (B) एक भारी परमाणु नाभिक के उपखंड
- (C) एक नए नाभिक के गठन के लिए दो या दो से अधिक नाभिकों की टक्कर
- (D) अणुओं के उपखंड
10. परमाणु बम किस सिद्धांत पर आधारित है?
- (A) अनियंत्रित नाभिकीय संलयन
- (B) अनियंत्रित नाभिकीय विखंडन
- (C) नियंत्रित नाभिकीय विखंडन
- (D) नियंत्रित नाभिकीय संलयन
11. परमाणु प्रस्फोटन किसके द्वारा प्रेरित होता है?
- (A) तापीय न्यूक्लियर अभिक्रिया
- (B) रासायनिक अभिक्रिया
- (C) नियंत्रित श्रृंखला अभिक्रिया
- (D) अनियंत्रित श्रृंखला अभिक्रिया
12. जापान पर गिराए जाने परमाणु बमों के नाम क्या थे?
- (A) लिटिल बॉय और फैट मैन
- (B) लिटिल मेन और फैट बॉय
- (C) लिटिल गर्ल और फैट वुमन
- (D) लिटिल वुमन और फैट गर्ल
13. वर्ष 1945 में नागासाकी में गिराए गए बमों में कौन-सा विस्फोटक प्रयुक्त किया गया था?
- (A) सोडियम
- (B) पोटैशियम
- (C) प्लूटोनियम
- (D) यूरेनियम
14. कौन-सा सौर ऊर्जा का स्त्रोत है?
- (A) नाभिकीय विखंडन
- (B) नाभिकीय संलयन
- (C) कृत्रिम रेडियोधर्मिता
- (D) X-किरण उर्त्सजन
15. हाइड्रोजन बम किस सिद्धांत पर आधारित है?
- (A) नियंत्रित विखंडन अभिक्रिया
- (B) अनियंत्रित विखंडन अभिक्रिया
- (C) नियंत्रित संलयन अभिक्रिया
- (D) अनियंत्रित संलयन अभिक्रिया
16. 'हाइड्रोजन बम' किसके द्यारा विकसित किया गया था?
- (A) एडवर्ड टेलर
- (B) बरनर बॉन ब्रॉन
- (C) जे. रॉबर्ट ओपनहीमर
- (D) सैमुअल कोहेन
17. परमाणु रिएक्टर का आविष्कार किसने किया?
- (A) बेनोईट फोर्नीरोन
- (B) एडॉल्फ गैस्टन यूजेन फिक
- (C) सैंडफोर्ड फ्लेंमिंग
- (D) एनरिको फर्मी
18. एक परमाणु रिएक्टर में नियंत्रण रॉड (कैडमियम की रॉड) क्या काम करती है?
- (A) विखंडन (Fission) प्रतिक्रिया के दौरान उत्पन्न अत्यधिक ऊष्मा को अवशोषित करता है और इस प्रकार तापमान में अधिक वृद्धि को रोकता है।
- (B) चेन रिएक्शन को नियंत्रित करने के लिए अतिरिक्त न्यूट्रॉन को अवशोषित करता है।
- (C) न्यूट्रॉन की ऊर्जा को कम करता है, ताकि उन्हें आगे विखंडन प्रतिक्रिया के लिए उपयोग किया जा सके।
- (D) चेन विखंडन प्रतिक्रिया के लिए आवश्यक न्यूट्रॉन उत्पन्न करता है।
19. नाभिकीय रिएक्टरों की मूल प्रक्रिया क्या हैं?
- (A) संलयन
- (B) रेडियोसक्रियता
- (C) विखंडन
- (D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
20. एक नाभिकीय रिएक्टर में भारी जल का क्या कार्य होता है?
- (A) न्यूट्रॉन की गति को कम करना
- (B) न्यूट्रॉन की गति को बढ़ाना
- (C) रिएक्टर को ठंडा करना
- (D) नाभिकीय क्रिया को रोकना