चीन की महान दीवार का निर्माण किसने करवाया था?

(A) क्विन शि हुएंग (Qin Shi Huang)
(B) फाह्यान (Fa-Hien)
(C) क्जुएनजांग अथवा हियून ट्सैंग (Xunazang or Hiuen Tsang)
(D) यीजिंग (Yijing)

Question Asked : RRB NTPC CBT Stage-I Exam

Answer : क्विन शि हुएंग (Qin Shi Huang)

Explanation : चीन की महान दीवार का निर्माण क्विन शि हुएंग ने करवाया था। क्विन शि हुएंग, क्विन वंश के संस्थापक थे, जिन्होंने चीन का एकीकरण किया था। वह अपने लोक निर्माण कार्यों के लिये प्रसिद्ध थे। इन्हें चीन की दीवार बनवाने का श्रेय दिया जाता है। बता दे​ कि इस प्रश्न से जुड़े सामान्य ज्ञान के प्रश्न रेलवे की विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे जाते रहे है। जो छात्र भारतीय रेलवे की वि​भिन्न जोनल रेलवे और उत्पादन इकाईयों में गैर तकनीकी लोकप्रिय श्रेणियों जैसे कनिष्ठ सह टंकक, लेखा लिपिक सह टंकक, ट्रेन लिपिक, वाणिज्यिक सह टिकट लिपिक, यातायात सहायक, गुड्स गार्ड, वरिष्ठ वाणिज्यिक सह टिकट लिपिक, वरिष्ठ लिपिक सह टंकक, कनिष्ठ लेखा सहायक सह टंकक, वरिष्ठ समयपाल कमर्शियल अपरेंटिस और स्टेशन मास्टर के पदों के लिए तैयारी कर रहे है। उन्हें इन प्रश्नों को विशेषतौर पर याद कर लेना चाहिए।
Tags : इतिहास प्रश्नोत्तरी
Related Questions
Web Title : Cheen Ki Mahan Diwar Ka Nirman Kisne Karwaya Tha