चौथी पीढ़ी की मोबाइल तकनीक कौन सी है?

(A) जी.पी.आर.एस.
(B) एस.एच.पी.ए.
(C) एल.टी.ई.
(D) ये सभी

Answer : एल.टी.ई. (LTE)

Explanation : चौथी पीढ़ी की मोबाइल तकनीक एल.टी.ई. (LTE) है। 4जी यानी चौथी पीढ़ी की टेलीफोनी LTE और VoLTE तकनीक का इस्तेमाल करती है। VoLTE का मतलब वॉयस ओवर लॉन्ग टर्म इवोल्यूशन होता है वहीं LTE का पूरा नाम लॉन्ग टर्म इवोल्यूशन होता है। इन दोनों में ही VolTE सबसे आगे होता है क्योंकि इसे फुल 4जी कहा जाता है जबकि एलटीई को नॉर्मल 4जी कहा जाता है। जी पी आर एस दूसरी पीढ़ी के मोबाइलों में मुख्यतः प्रयुक्त होता था। चौथी पीढ़ी की टेलीफोनी उच्च स्पीड और वीडियो कॉन्फ्रेंस की बेहतर तकनीक के लिए जानी जाती है।
Useful for : UPSC, State PSC, SSC, Railway, NTSE, TET, BEd, Sub-inspector Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Chauthi Pidhi Ki Mobile Taknik Kaun Si Hai