चौराहा का सामासिक विग्रह क्या होगा?

(A) चार राहों का हार
(B) चार राहों का समाचार
(C) चार राहों का समाहार
(D) चार राह

Answer : चार राहों का समाहार

Explanation : चौराहा का सामासिक विग्रह होगा 'चार राहों का समाहार।' यहाँ पूर्वपद 'चार' संख्यावाची विशेषण है तथा विग्रह करने पर समाहार का बोध हो रहा है। अत: यह द्विगु समास का उदाहरण है। द्विगु समास के अन्य उदाहरण हैं–
पंचवटी – पाँच वटों का समाहार,
नवरत्न – नौ रत्नों का समूह,
त्रिभुवन – तीन भवनों का समूह आदि।
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Chauraha Ka Samas Vigrah Kya Hoga